Maharashtra Politics: सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, आज ले सकती हैं शपथ

सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, आज ले सकती हैं शपथ
X

सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा मोड़ आने वाला है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाए जाने की पूरी तैयारी है

महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा मोड़ आने वाला है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाए जाने की पूरी तैयारी है। विधायक दल की अहम बैठक में शामिल होने के लिए सुनेत्रा पवार शनिवार सुबह मुंबई पहुंच चुकी हैं। फिलहाल वे अपने बेटे पार्थ पवार के साथ अजित पवार के आधिकारिक आवास देवगिरी में मौजूद हैं।

62 वर्षीय सुनेत्रा पवार इस समय महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे NCP के विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की बैठक प्रस्तावित है। इसी बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। नाम तय होते ही शाम करीब 5 बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की चर्चा है।

राज्यसभा सीट होगी खाली, पार्थ पवार को मिल सकता है मौका

सुनेत्रा पवार फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। उनके डिप्टी सीएम बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, इस पर पार्टी या परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अजित पवार के निधन के बाद खाली हुआ था डिप्टी सीएम पद

28 जनवरी को बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था। अजित पवार के पास डिप्टी सीएम के साथ-साथ वित्त, आबकारी और खेल विभाग की जिम्मेदारी भी थी। सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास रह सकता है।

NCP मर्जर पर शरद पवार लेंगे अंतिम फैसला?

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी तेज है कि अजित पवार NCP के दोनों गुटों के विलय को लेकर जिस बातचीत में जुटे थे, उस पर अंतिम फैसला शरद पवार लेंगे। हालांकि, शरद पवार ने साफ कहा है कि उन्हें सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की जानकारी नहीं है।

लो-प्रोफाइल राजनीति से डिप्टी सीएम तक का सफर

2024 के लोकसभा चुनाव तक सुनेत्रा पवार ने राजनीति में लो-प्रोफाइल बनाए रखा था। लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामती सीट से अपने पति की पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें अपनी ननद और NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सांसद बनाया गया। अब यदि आज का फैसला उनके पक्ष में जाता है, तो सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम के रूप में इतिहास रच सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story