सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की धमकी: '10 करोड़ दो वरना...', पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत, सुरक्षा बढ़ी

10 करोड़ दो वरना..., पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत, सुरक्षा बढ़ी
X

कलाकारों का कहना है कि इस तरह की धमकियों से काम करने के माहौल पर बुरा असर पड़ता है।

मशहूर सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सिंगर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

नई दिल्ली : ​पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक बी प्राक को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंग ने सिंगर से 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रंगदारी की मांग की है।

धमकी भरे संदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि मांग पूरी नहीं की गई, तो उनका अंजाम भी बुरा होगा। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मुंबई से लेकर पंजाब तक की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

​रंगदारी के लिए आया धमकी भरा कॉल और मैसेज

​मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बी प्राक को यह धमकी एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से आए कॉल और मैसेज के जरिए मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।

मैसेज में लिखा गया है कि "अगर सलामती चाहते हो तो 10 करोड़ रुपये का इंतजाम करो, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो।" बी प्राक ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उनके घर और स्टूडियो के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

​लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सिंगर्स का पुराना कनेक्शन

​यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किसी बड़े कलाकार को निशाना बनाया है। इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस गैंग का नाम प्रमुखता से आया था।

इसके अलावा, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सिंगर एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल को भी यह गैंग समय-समय पर धमकियां देता रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि गैंग अपनी दहशत बनाए रखने और फंड जुटाने के लिए हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बना रहा है।

​बी प्राक की सुरक्षा में इजाफा और पुलिस की कार्रवाई

​धमकी की खबर मिलते ही पंजाब और मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। बी प्राक की सुरक्षा को 'हाई लेवल' पर रखा गया है और उनकी हर मूवमेंट पर पुलिस की नजर है।

साइबर सेल की टीम उस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है जिससे यह कॉल आया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह वास्तव में लॉरेंस गैंग का काम है या कोई शरारती तत्व गैंग के नाम का इस्तेमाल कर फिरौती वसूलने की कोशिश कर रहा है।

​म्यूजिक इंडस्ट्री में खौफ का माहौल

​बी प्राक जैसे दिग्गज कलाकार को धमकी मिलने के बाद पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। बी प्राक ने 'तेरी मिट्टी', 'मन भरया' और 'फिलहाल' जैसे सुपरहिट गानों से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है।

इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों ने भी इस घटना पर चिंता जाहिर की है और सरकार से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। कलाकारों का कहना है कि इस तरह की धमकियों से काम करने के माहौल पर बुरा असर पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story