Shivraj Singh Chouhan security Alert: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई, भोपाल-दिल्ली आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
Shivraj Singh Chouhan security Alert: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनपुट मिलते ही देर रात दिल्ली और भोपाल स्थित उनके आवासों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती के आदेश दिए गए, जिस पर संबंधित एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
आवास की सुरक्षा भी सख्त
भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र स्थित शिवराज सिंह चौहान के बी-8 आवास के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग को और मजबूत किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी व्यवस्था सख्त कर दी गई है। प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी जांच की जा रही है, जबकि आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Security tightens outside the residence of the Union Agriculture & Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
SI District Police Line, Salim Khan says, "We have been deployed here today. Everything is arranged here, metal detectors are… pic.twitter.com/q41gHllpvf
दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
पहले से Z+ सुरक्षा में हैं शिवराज
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो देश की सबसे उच्च सुरक्षा श्रेणियों में शामिल है। Z+ सुरक्षा के तहत एनएसजी कमांडो समेत करीब 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके बावजूद ताजा खुफिया इनपुट को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति की समीक्षा कर रही हैं और खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा प्रबंधों को अपडेट किया जा रहा है। फिलहाल किसी विशेष खतरे को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकारें आपसी समन्वय के साथ पूरी सतर्कता बरत रही हैं।
