साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में 'धमाका': 650 अंक उछला सेंसेक्स, निवेशकों की चांदी

इस तूफानी बढ़त ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में साल के अंत में जबरदस्त हरियाली ला दी है।
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार ने साल 2025 को एक यादगार विदाई दी है। बुधवार को साल के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने उच्च स्तर के करीब बंद हुए।
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू निवेशकों के भारी निवेश के चलते आज बीएसई सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इस तूफानी बढ़त ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में साल के अंत में जबरदस्त हरियाली ला दी है।
बाजार में तेजी का मुख्य कारण और सूचकांकों का हाल
आज सुबह से ही बाजार में बुल्स का दबदबा रहा। सेंसेक्स करीब 650 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी अपनी मजबूती दिखाते हुए महत्वपूर्ण स्तरों को पार किया।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी बाजारों में स्थिरता और एशियाई बाजारों में आई मजबूती ने भारतीय निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा, दिसंबर महीने के एक्सपायरी से पहले शॉर्ट कवरिंग ने भी बाजार को ऊपर ले जाने में ईंधन का काम किया।
ओरिएंट टेक और मिडकैप स्टॉक्स में तूफानी उछाल
आज के सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा Orient Tech की रही, जिसके शेयर में 16% तक की तेजी देखी गई। इसके साथ ही MRPL और अन्य मिडकैप शेयरों ने भी बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। आईटी और एनर्जी सेक्टर के छोटे व मझोले शेयरों में आज निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया।
आंकड़ों की मानें तो पिछले कुछ महीनों की गिरावट के बाद इन स्टॉक्स में आई यह रिकवरी नए साल के लिए एक बड़ा संकेत मानी जा रही है।
रिलायंस और टाटा ग्रुप के शेयरों ने भरा दम
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries ने आज इंडेक्स को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया। रिलायंस के शेयरों में आई खरीदारी ने निफ्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वहीं, Tata Group की कंपनियों, विशेषकर टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों में इस तरह की लिवाली यह दर्शाती है कि बड़े फंड हाउस भारतीय बाजार के भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त हैं।
निवेशकों की संपत्ति में इजाफा और 2026 का नजरिया
साल के अंतिम दिन की इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप काफी बढ़ गया है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में लाखों करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
बाजार के जानकारों का मानना है कि 2025 का यह सकारात्मक अंत 2026 की शुरुआत के लिए एक लॉन्चपैड की तरह काम करेगा।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की संभावित वापसी और बजट से पहले की उम्मीदें बाजार को जनवरी के महीने में भी नई ऊंचाई पर ले जा सकती हैं।
