सऊदी अरब में बड़ा हादसा: उमराह करने गए भारतीयों की बस डीजल टैंकर से टकराई, आग लगने से 45 की मौत; PM मोदी ने जताया शोक

Accident of bus going from Mecca to Medina in Saudi Arabia
X

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सीडेंट।

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे बस में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई है।

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की जान चली गई। मक्का से मदीना की ओर जा रही बस डीजल टैंकर से जोरदार टक्कर के बाद धधक उठी, जिससे यात्रियों को बचने का कोई मौका ही न मिला। मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 मासूम बच्चे शामिल हैं। हादसे में केवल बस का चालक ही चमत्कारिक रूप से बच पाया।

हैदराबाद पुलिस के अनुसार, 9 नवंबर को 54 तीर्थयात्री हैदराबाद से सऊदी अरब रवाना हुए थे और वे 23 नवंबर को लौटने वाले थे। इनमें से चार लोग रविवार को अलग से कार से मदीना पहुंचे थे, जबकि चार अन्य मक्का में ही रुक गए।

हादसे वाली बस में 46 यात्री सवार थे, जिनमें से 45 की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, अधिकांश मृतक हैदराबाद के निवासी हैं। यह दर्दनाक हादसा मदीना से करीब 25 किलोमीटर दूर मुहरास इलाके में भारतीय समयानुसार रात साढ़े एक बजे के आसपास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, जिसके कारण आग लगते ही वे फंस गए।

इस भीषण दुर्घटना में हैदराबाद के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 सदस्यों की मौत हो गई हो गई है। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। परिजन जले हुए शवों की पहचान करने के लिए जूझ रहे हैं।

तेलंगाना सरकार ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार के बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वे रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ समन्वय बनाकर पीड़ितों की शिनाख्त, शवों की अंतिम संस्कार व्यवस्था और परिजनों को सहायता सुनिश्चित करेंगे। परिवारों के दर्द को कम करने के लिए हर संभव मदद की जा रही है।

तेलंगाना सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने तुरंत घटना पर संज्ञान लिया। सीएम ने मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद के प्रयास कर रही है। इस हादसे के पीड़ितों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

  • 79979 59754
  • 99129 19545

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में हैं।'

विदेश मंत्री ने दुख व्यक्त किया

सऊदी अरब में हुए भीषण हादसे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जारी किया टोल फ्री नंबर

इस भीषण हादसे में ज्यादातर हताहत लोग भारतीय बताए जा रहे हैं। हादसे के मद्देनजर जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। वाणिज्य दूतावास ने एक टोल-फ्री नंबर 8002440003 भी जारी किया है। इसके अलावा अन्य 3 हेल्पलाइन भी जारी किए हैं।

  • 0122614093
  • 0126614276
  • 0556122301 (व्हाट्सएप)

असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है। एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद दूतावास के साथ साझा की है। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (डीसीएम) अबू माथेन जॉर्ज से भी बात की, जिन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही उन्हें जानकारी देंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध किया कि शवों को भारत वापस लाया जाए। अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित किया जाए, कि उसे उचित इलाज मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story