संजय गांधी से लेकर अजीत पवार तक: प्लैन क्रैश ले चुके इन प्रमुख नेताओं की जान

प्लैन क्रैश ले चुके इन प्रमुख नेताओं की जान
X

प्लैन क्रैश में अजीत पवार समेत 6 लोगों की मौत।

Ajit Pawar Plane Crash के बाद जानिए उन दिग्गज भारतीय नेताओं की सूची, जिनकी मौत विमान या हेलीकॉप्टर हादसों में हुई। Sanjay Gandhi से Madhavrao Scindia तक पूरा विवरण।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के विमान हादसे में निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह दुखद घटना सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के उस काले अध्याय की याद दिलाती है, जहां कई बड़े नेताओं की जान विमान और हेलीकॉप्टर हादसों में चली गई। आज़ादी के बाद से अब तक कई प्रभावशाली राजनीतिक चेहरे ऐसे हादसों का शिकार हो चुके हैं, जो देश की राजनीति को गहरे ज़ख्म दे गए।

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र को लगा बड़ा झटका

अजित पवार जिस छोटे विमान से बारामती जा रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह ज़िला परिषद चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने वाले थे। हादसे की जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी हवाई यात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Sanjay Gandhi: एक हादसा, जिसने राजनीति की दिशा बदल दी

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी का निधन 23 जून 1980 को हुआ था। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास उनका Pitts S-2A विमान टेस्ट फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया था। उनकी असमय मौत ने देश की राजनीति को पूरी तरह बदल कर रख दिया।

O.P. Jindal और Surendra Singh: एक साथ बुझ गईं दो राजनीतिक मशालें

31 मार्च 2005 को हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल और कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा उस दौर का सबसे बड़ा राजनीतिक विमान हादसा माना गया।

Madhavrao Scindia: खराब मौसम बना मौत की वजह

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का 30 सितंबर 2001 को निधन हुआ। उनका निजी विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बताया गया कि खराब मौसम इस हादसे की बड़ी वजह रहा।

Mohan Kumaramangalam: जब यात्री विमान बना काल

31 मई 1973 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 440 दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में स्टील और माइंस मंत्री मोहन कुमारमंगलम समेत कई यात्रियों की जान चली गई।

Cyprian Sangma: पूर्वोत्तर की राजनीति को झटका

मेघालय के ग्रामीण विकास मंत्री सिप्रियन संगमा का 22 सितंबर 2004 को पवनहंस हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुआ। यह हेलीकॉप्टर गुवाहाटी से शिलॉन्ग जा रहा था और बारापानी झील के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्या इतिहास खुद को दोहरा रहा है?

अजित पवार की मौत ने यह सवाल फिर से खड़ा कर दिया है कि क्या वीआईपी नेताओं की हवाई सुरक्षा पर्याप्त है। हर हादसे के बाद जांच होती है, लेकिन समय के साथ सब कुछ ठंडा पड़ जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story