संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला: बोले- रेणुका चौधरी-राहुल गांधी के बयान से भंग हुई संसद की गरिमा

sambit patra attack on rahul gandhi and renuka
X

संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला: रेणुका चौधरी और राहुल के बयान से संसद की मर्यादा आहत

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रेणुका चौधरी और राहुल गांधी पर संसद की गरिमा भंग करने के आरोप लगाए। संचार साथी ऐप पर फैली गलतफहमियों को भी किया दूर।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार, 2 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए हैं, जो बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि संसद देश का सर्वोच्च लोकतांत्रिक मंदिर है, जहां सांसद से लेकर कर्मचारी तक हर व्यक्ति की प्रतिष्ठा होती है। लेकिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी का अपने पालतू कुत्ते को संसद परिसर में लाना और उस पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहना कि “वो काटता नहीं है, काटने वाले अंदर बैठकर सरकार चला रहे हैं”, संसद की मर्यादा को भंग करने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सम्मानित सांसद अपने ही सहकर्मियों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे। पात्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने भी मामले को हल्का बताते हुए कहा कि “कुत्तों को अंदर आने की इजाजत है”, जो न सिर्फ सरकार बल्कि सदन में बैठे सभी सदस्यों का अपमान है। उनके अनुसार, यह कांग्रेस की मानसिकता और हताशा को दर्शाता है।

पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस के ये दोनों नेता “दो R” हैं- रेणुका और राहुल, लेकिन उन्हें तीसरा “R” यानी Responsibility (जिम्मेदारी) याद रखनी चाहिए। सांसद होने का मतलब है कि व्यक्ति अपने शब्दों, व्यवहार और मर्यादा का ध्यान रखे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने दूसरा मुद्दा ‘संचार साथी’ ऐप का उठाया। उन्होंने कहा कि इस ऐप को लेकर कई भ्रम फैलाए जा रहे हैं लेकिन इसका उद्देश्य किसी की जासूसी करना नहीं है। यह न कॉल सुन सकता है, न मैसेज पढ़ सकता है और न ही किसी की निजी जानकारी तक पहुंच सकता है।

पात्रा ने स्पष्ट किया कि संचार साथी का असली मकसद है-

  • मोबाइल फ्रॉड रोकना
  • स्पैम और फर्जी नंबर की पहचान
  • चोरी/लापता मोबाइल का ट्रैकिंग
  • डुप्लीकेट IMEI जैसी धोखाधड़ी रोकना

उन्होंने कहा कि यह ऐप लोगों की सुरक्षा बढ़ाने और साइबर फ्रॉड कम करने के लिए बनाया गया है, लेकिन “दुष्प्रचार करने वाले इसे गलत तरह से पेश कर रहे हैं।”

पात्रा ने अंत में कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा कम करते हैं और देश की जनता ऐसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को देखकर निराश होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story