X Report: कौन है रोहिणी घावरी, जिसने सांसद "रावण" पर लगाए गंभीर आरोप, आत्महत्या की धमकी भी दी? जानिए

Rohini Ghavri VS Chandrashekhar Azad
X
रोहिणी घावरी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए और आत्महत्या की चेतावनी दी। जानिए पूरा विवाद और रोहिणी कौन हैं।

उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर रावण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर एक युवती ने आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। युवती ने सांसद की परिवार के साथ एक फोटो (एक्स) पर शेयर किया है। जिसमें लिखा "आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी तूने मुझे खत्म कर दिया।" आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद और कौन है आरोप लगाने वाली रोहिणी घावरी?



बता दें, डॉ. रोहिणी घावरी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं। बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो पोस्ट कर सबको चौंका दिया। इस पर घावरी ने न केवल सांसद पर आरोप लगाए बल्कि जहर खाकर जान देने की भी बात लिख डालीं। इतना ही नहीं घावरी लगातार सांसद से जुड़े कई पोस्ट एक्स पर डालती जा रही हैं।

इस पोस्ट में घावरी ने सांसद के परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले हरामजादे मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी तूने मुझे खत्म कर दिया।" इस पोस्ट पर घावरी ने पीएमओ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

क्या है विवाद?

रोहिणी घावरी और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का विवाद किसी से छुपा नहीं है। विवाद को लेकर दोनों काफी समय से सुर्खियों पर रहे हैं। दरअसल, रोहिणी ने चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनका और कई अन्य लड़कियों का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने चंद्रशेखर पर शादी छिपाने का आरोप भी लगाया। इसकी शिकायत महिला आयोग में भी की जा चुकी है।

कौन है रोहिणी घावरी

डॉ. रोहिणी घावरी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं, जो एक पीएचडी स्कॉलर हैं। उनके पिता इंदौर के एक बीमा अस्‍पताल में सफाई कर्मी का काम करते हैं। रोहिणी ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर 2019 में रोहिणी हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। जिसके लिए उन्हें पीएचडी के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। घावरी स्विट्जरलैंड में जॉब करती हैं और साथ में ही एक एनजीओ (जनपावर फाउंडेशन) भी चलाती हैं।

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें आत्महत्या से रोकने की अपील कर रहे हैं। कुछ ने सलाह दी कि वे अपनी लड़ाई कोर्ट में लड़ें, जबकि अन्य ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, "आपकी ताकत ही आपकी जीत होगी, हार न मानें।" दूसरी ओर, कुछ ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया और सबूत पेश करने की सलाह दी। फिलहाल अभी तक सांसद चंद्रशेखर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story