मनी लॉन्ड्रिंग केस: राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी; बोले-मेरे जीजाजी को सरकार 10 साल से परेशान कर रही

Caste Census: राहुल बोले-जातीय सच्चाई से डरती है सरकार; अंग्रेजी तरक्की की चाबी
X

Caste Census: राहुल बोले-जातीय सच्चाई से डरती है सरकार; अंग्रेजी तरक्की की चाबी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार (18 जुलाई) को कहा-बीते 10 साल से सरकार उनके जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा को लगातार परेशान कर रही है।

Money laundering case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार (18 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा-बीते 10 साल से सरकार उनके जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा को लगातार परेशान कर रही है। गुरुग्राम लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट भी इसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।

मैं रॉबर्ट और प्रियंका के साथ खड़ा हूं
राहुल ने आगे लिखा-मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं। उन्हें राजनीतिक मकसद से बदनाम किया जा रहा है। उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि वे बहादुरी और गरिमा के साथ इस मुश्किल समय का सामना करेंगे। अंत में सच्चाई की ही जीत होगी।

राहुल ने क्यों दिया बयान
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह पहला मौका है जब किसी जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट पेश की है। इसके अगले ही दिन राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया 'X' के ज़रिए साझा की।


जानिए क्या है पूरा मामला
2008 में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत पर कॉलोनी डेवलप करने की इजाजत देते हुए कंपनी को लाइसेंस दिया था। लेकिन कॉलोनी विकसित करने की बजाय रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को 2012 में 58 करोड़ में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेच दिया था।

करोड़ों का मुनाफा कमाने का आरोप
आरोप है कि हरियाणा सरकार से कम दाम पर मिली इस जमीन को डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेचकर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने करोड़ों का मुनाफा कमाया था। साल 2018 में हरियाणा पुलिस ने रॉबर्ट वाड्रा, भूपेंद्र हुड्डा, DLF और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ FIR दर्ज की। ED ने 2018 में हरियाणा पुलिस की FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।

ED कर रही मामले की जांच
ED स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के वित्तीय लेनदेन, जमीन की खरीद-बिक्री और DLF के साथ सौदे की जांच कर रही है। एक दिन पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन फर्जीवाड़े में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप-पत्र दाखिल किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story