बेंगलुरु भगदड़ पर बड़ी लापरवाही: DCP ने लिखा था पत्र, सुझाव मान लेते तो नहीं होता हादसा; BJP ने इन्हें ठहराया 11 मौतों का जिम्मेदार

Bengaluru stampede, DCP Karibasavana Gowda letter, RCB celebration stampede
X

बेंगलुरु भगदड़: DCP एमएन करिबासवना गौड़ा ने उठाए थे सवाल, आपत्तियों के बावजूद हुआ RCB सम्मान समारोह

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की पहली IPL जीत पर आयोजित समारोह के दौरान भगदड़ मची। पुलिस की पूर्व चेतावनी के बावजूद मिली मंजूरी, 11 की मौत।

Bengaluru Stampede Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में भगदड़ से 11मौतों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। DCP एमएन करिबासवना गौड़ा ने 4 जून को सम्मान समारोह से पहले पत्र लिखकर इसके संभावित खतरों से अवगत कराया था, लेकिन जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं दिखाई। उनके तमाम सवालों को दरकिनार कर कार्यक्रम होने दिया। बीजेपी ने इसके लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।

DCP गौड़ा ने अपने इस पत्र में विधान सौध जैसे संवेदनशील क्षेत्र में समारोह कराने के खतरों को लेकर आगाह किया था। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कमी, सुरक्षा बलों की अपर्याप्त संख्या और संभावित भीड़भाड़ से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था।

पत्र में क्या लिखा था
DCP गौड़ा ने पत्र में यह भी लिखा था कि विधानसभा में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के आने की संभावना है। चूंकि सुरक्षाकर्मियों की कमी है, इसलिए बंदोबस्त करने में समस्या होगी। DCP का यह पत्र तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बी दयानंद और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को भेजा गया, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया।

आपत्तियों को दरकिनार दी अनुमति
DCP गौड़ा की तमाम आपत्तियों को दरकिनार कर RCB की विक्ट्री परेड के लिए अनुमति दे गई। इस दौरान पहले विधान सौध में टीम RCB को सम्मानित किया गया। फिर फैंस स्टेडियम की ओर उमड़ पड़े और भगदड़ मच गई।

पुलिस बोली-कार्यक्रम की नहीं ली औपचारिक अनुमति
बेंगलुरु भगदड़ में अब तक टीम RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट और KSCA (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। RCB के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा, कार्यक्रम के लिए कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई थी।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और आरोप-प्रत्यारोप
भाजपा ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार भीड़ प्रबंधन में असफल रहने और सीएम सिद्धारमैया और शिवकुमार के हाथ खून से सने होने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी ने सीधे उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने विधान सौध जैसी जगह को निजी कार्यक्रम के लिए उपयोग किए जाने की निंदा की है। कहा, यहां सिर्फ सरकारी आयोजन होते रहे हैं।

डिप्टी CM बोले-राजनीति कर रही BJP
कर्नाटक सरकार ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बी दयानंद को हादसे का जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया है। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने उन्हें ईमानदार अधिकारी बताते हुए बलि का बकरा बनाए जाने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटना पर खेद जताते हुए कहा-भाजपा राजनीति कर रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेंगी, सख्त एक्शन होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story