राजा रघुवंशी मर्डर केस: हत्याकांड की सामने आई FIR कॉपी, कई चौंकाने वाले खुलासे

हत्याकांड की सामने आई FIR कॉपी, कई चौंकाने वाले खुलासे
X
राजा रघुवंशी की शिलांग में रहस्यमयी हत्या की एफआईआर सामने आई है। भाई विपिन रघुवंशी ने पुलिस को दी शिकायत में चोरी और हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं।

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई रहस्यमयी हत्या के मामले में एफआईआर की कॉपी सामने आई है, जिसमें कई अहम जानकारियां दर्ज हैं। मृतक के भाई विपिन रघुवंशी द्वारा शिलांग पुलिस को दी गई इस शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शिलांग में हनीमून मनाने पहुंचे राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के भाई विपिन रघुवंशी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, हत्या के बाद राजा की कई कीमती चीजें गायब थीं, जिनमें वॉलेट, सोने की चेन, सगाई और शादी की अंगूठियां, ब्रेसलेट, मोबाइल, नकदी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

राजा 21 मई को अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग पहुंचे थे और लोअर लाचुमिएरे स्थित 'बे-अजी गेस्ट हाउस' में ठहरे थे। 22 मई को दोनों ने स्कूटी किराए पर ली और ट्रेकिंग के लिए सोहरा रवाना हुए। परिवार से संपर्क में रहते हुए उन्होंने बताया कि वे एक होमस्टे में रात बिताएंगे।

लेकिन 1:13 बजे दोपहर में आखिरी बार कॉफी पीने की बात कहकर दोनों ने संपर्क किया, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। कई बार कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन सभी नंबर स्विच ऑफ मिले।

संदेह गहराते ही राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद शिलांग पहुंचे और प्रशासन की मदद से खोज शुरू की। अंततः 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव कुनोंग्रीम के पास एक गहरी खाई से मिला।

एफआईआर में राजा के भाई ने मांग की है कि इस हत्या की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story