Rahul Gandhi Visits Poonch: राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान के हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- चिंता न करें, बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे

rahul gandhi visit poonchh
X

राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान के हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात

Rahul Gandhi Visits Poonch: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर हैं। वहां पर राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद एक स्कूल का दौरा किया और सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से भी बातचीत की।

पुंछ, नियंत्रण रेखा (LoC) से सटा हुआ वो इलाका है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने हमला किया था। जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी वहां के नागरिकों को भरोसा दिलाने के लिए मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हालात बहुत जल्द ही सामान्य होंगे।



मीडिया से की बातचीत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है, कई लोगों की जान गई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा, जिन्हें मैं उठाऊंगा।



मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी की मुलाकात
स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें। सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा। राहुल गांधी पुंछ दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story