Rahul Gandhi Visits Poonch: राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान के हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- चिंता न करें, बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे

राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान के हमलों के पीड़ितों से की मुलाकात
Rahul Gandhi Visits Poonch: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर हैं। वहां पर राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद एक स्कूल का दौरा किया और सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से भी बातचीत की।
पुंछ, नियंत्रण रेखा (LoC) से सटा हुआ वो इलाका है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने हमला किया था। जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी वहां के नागरिकों को भरोसा दिलाने के लिए मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हालात बहुत जल्द ही सामान्य होंगे।
#WATCH | पुंछ, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह एक बड़ी त्रासदी है, कई लोगों की जान गई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा,… pic.twitter.com/sXqfOGe6h0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
मीडिया से की बातचीत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है, कई लोगों की जान गई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा, जिन्हें मैं उठाऊंगा।
आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2025
टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान - ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है।
पीड़ित… pic.twitter.com/CIDEXmqXxG
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी की मुलाकात
स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें। सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा। राहुल गांधी पुंछ दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की है।