राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सियासत गरमाई: BJP बोली- 'लीडर ऑफ टूरिज्म', कांग्रेस का पलटवार- 'PM मोदी की 85% विदेश यात्राएं भी सत्र में'

Rahu Gandhi Germany Visit BJP vs Congress
X

Rahu Gandhi (File Photo)

संसद सत्र के बीच राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर BJP ने तंज कसा है। भाजपा ने कहा- LoP मतलब 'लीडर ऑफ टूरिज्म'। कांग्रेस बोली- PM मोदी की 85% विदेश यात्राएं भी सत्र में।

Rahul Gandhi Germany Visit: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गई है। राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के बर्लिन शहर में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है, जबकि कांग्रेस ने पलटवार किया है।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि 'LoP का मतलब Leader of Tourism है।' पूनावाला ने आरोप लगाया कि जब देश का संसद सत्र चल रहा है, राहुल गांधी विदेश में वक्त बिताने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''लोग वर्क मोड में हैं और राहुल वैकेशन मोड में।''

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल विदेश जाकर 'भारत के खिलाफ बातें' करते हैं।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव या सत्र के दौरान देश में रहना पसंद नहीं करते। वहीं, बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वे राहुल की यात्राओं पर नजर नहीं रखतीं, लेकिन उन पर टिप्पणी करना व्यर्थ है - 'इस व्यक्ति में कोई सार नहीं है।'

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं। उनकी लगभग 85% विदेश यात्राएं संसद सत्र के दौरान होती हैं। फिर राहुल गांधी पर सवाल क्यों?''

राहुल गांधी का बर्लिन कार्यक्रम

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ कांग्रेस पार्टी के वैश्विक संवाद को मजबूत करना है। IOC के नेताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में सैम पित्रोदा और यूरोपीय देशों के कई वरिष्ठ NRI प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान NRI मुद्दों, संगठन विस्तार और कांग्रेस की वैश्विक रणनीति पर चर्चा होगी।

कब तक चलेगा संसद सत्र?

18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी। सरकार ने इस सत्र में 10 नए विधेयक पेश करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story