चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप: राहुल बोले-जानबूझकर हटाए लाखों वोटर्स, महाराष्ट्र से कर्नाटक तक कई राज्यों में गड़बड़ी

राहुल गांधी ने खोली ECI की पोल, कहा-महाराष्ट्र से कर्नाटक तक कई राज्यों में गड़बड़ी
खास बिंदु
महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 लाख से अधिक फर्जी वोटर्स का दावा
चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का गंभीर आरोप
कांग्रेस ने वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठाए सवाल
Rahul Gandhi allegations Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। कहा, भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी की है। बिहार से लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक तक कई राज्यों में जानबूझकर पात्र वोटर्स के नाम काटे और फर्जी नाम जोड़े गए हैं।
राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा सीट की वोटर लिस्ट एलइडी स्क्रीन पर दिखाते हुए कहा, इस सीट पर 1 लाख से अधिक फर्जी वोटर जोड़े गए हैं। एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग बूथों पर मौजूद है। सूची में कई वोटर्स के फर्जी पते और डुप्लीकेट नाम दर्ज हैं।
LIVE: Press Conference - #VoteChori | Indira Bhawan, New Delhi https://t.co/BlZwacZpto
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2025
महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर्स का आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में 40 लाख रहस्यमयी नाम जोड़े गए हैं। चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर यह गंभीर सवाल खड़ा करते हैं। राहुल गांधी ने कहा, पांच महीने में लाखों वोटर कहां से आ गए? ये सब फर्जी वोटर्स हैं, इनके नाम अचानक सूची में जोड़े गए।
वोट चोरी के 5 तरीके: कांग्रेस का आरोप
- डुप्लीकेट वोटर्स: 11,965 वोटर दोहराए गए
- फर्जी पते: 40,009 वोटर्स के पते गलत पाए गए
- एक ही पते पर बल्क वोटिंग
- अवैध/गायब फोटो
- फॉर्म-6 के जरिए फर्जी इंट्री
राहुल ने चुनाव आयोग से पूछे दो सवाल
राहुल गांधी ने दो बड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग वोटर डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप में क्यों नहीं देता? साथ ही पूछा कि चुनाव आयोग आखिरकार फर्जी वोटिंग को क्यों नहीं रोक पा रहा है?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार डेटा मांगती रही, लेकिन चुनाव आयोग ने मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया। इससे फर्जीवाड़ा पकड़ना मुश्किल हो रहा है।
हरियाणा में हार का कारण भी फर्जी वोटर्स?
राहुल गांधी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए वोटर लिस्ट गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, अगर पारदर्शी वोटिंग होती तो वहां के नतीजे बिल्कुल अलग होते। कांग्रेस हरियाणा में एकतरफा जीत रही थी।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगी डिटेल
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर ऐसे मतदाताओं की सूची मांगी है। कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने जिन अपात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का उल्लेख किया है। मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(ख) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर कर नाम सहित उनकी सूची भेजें। ताकि, आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
