प्रधानमंत्री आवास 7-लोक कल्याण मार्ग: PM मोदी ने की पुतिन की मेजबानी, भारत-रूस दोस्ती का दिखा शानदार नजारा; photos

pm modi and putin: भारत दौरे पर रूसी राष्ट्रपति: एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक, मोदी-पुतिन में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
X

भारत दौरे पर रूसी राष्ट्रपति: एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक, मोदी-पुतिन में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्राइवेट डिनर के साथ स्वागत किया। आज औपचारिक वार्ता और कई समझौते होंगे।

प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर गुरुवार शाम भारत-रूस की दोस्ती का शानदार नज़ारा देखने को मिला। परिसर को भारत और रूस के झंडों तथा विशेष रोशनी से सजाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपने सरकारी आवास पर प्राइवेट डिनर के लिए गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस खास मुलाकात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।

उन्होंने लिखा कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में छपी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की। पीएम मोदी ने कहा, “श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षाएं विश्व भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं।”

पीएम मोदी द्वारा साझा की गई तस्वीर में राष्ट्रपति पुतिन गीता की उस प्रति को बड़े गौर से देखते और पढ़ते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य दोनों नेताओं के बीच गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाता है।




पुतिन दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं, जो दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को एक नया आयाम देने वाली है।

पुतिन के आगमन के साथ ही एक प्रमुख क्षण उस समय देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी स्वयं पालम एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने पुतिन को रिसीव किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया और फिर एक ही वाहन में सवार होकर पीएम आवास पहुंचे। यह दृश्य भारत-रूस संबंधों की मजबूती और नेताओं के बीच व्यक्तिगत विश्वास को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वे पुतिन के साथ होने वाली बैठकों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि “भारत में अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है।



गुरुवार शाम और शुक्रवार को होने वाली हमारी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। भारत-रूस की दोस्ती समय की हर कसौटी पर खरी उतरी है और इसने दोनों देशों के लोगों को लाभान्वित किया है।”

दोनों नेताओं ने स्वागत समारोह के तहत एक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी देखी और कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए तालियां बजाईं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई 2024 में पुतिन ने भी मॉस्को स्थित अपने आधिकारिक निवास नोवो-ओगार्योवो में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की थी, जिससे दोनों नेताओं के बीच निरंतर संवाद और मित्रता का संकेत मिलता है।

शुक्रवार को आयोजित होने जा रहा 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष माना जा रहा है। पुतिन की यात्रा से पहले जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह दौरा राजनीति, व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, संस्कृति और मानवीय सहयोग सहित व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर देगा। साथ ही कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।

शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में पुतिन के लिए औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित होगा। इसके बाद हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता होगी, जहां कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे और महात्मा गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यह दौरा भारत-रूस संबंधों में नई ऊर्जा भरने वाला माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story