India-UK Trade Agreement: ब्रिटिश पीएम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, समझिये मुलाकात के मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से की मुलाकात।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुई। इस मुलाकात के बाद बैठक होगी, जिसमें भारत-ब्रिटेन विजन 2025 के तहत दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ ही व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु और शिक्षा जैसे मुद्दों पर आपसी समन्वय पर जोर देने की दिशा में अहम कदम उठाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएम मादी और कीर स्टार्मर सीईओ फोरम समेत ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी हिस्सा लेंगे।
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने दिया ये बयान
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने भारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा। यह व्यापार समझौता भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक लॉन्चपैड है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार समझौता जुलाई में किया था, जो किसी भी देश द्वारा किया गया सबसे अच्छा समझौता है। उन्होंने कहा कि यह कहानी अधूरी नहीं है, आगे भी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे अवसर पैदा होंगे, जो अद्वितीय हैं।
मुक्त व्यापार समझौते पर हुए थे हस्ताक्षर
भारत और ब्रिटेन ने ढाई महीने पहले मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ब्रिटिश विज्ञिप्ति में कहा गया कि ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वार्ता में दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के साथ ही दूरसंचार, रक्षा प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ही 2030 तक एक लाख करोड़ पाउंड होने की उम्मीद है।
