PM Ujjwala yojana: पीएम उज्ज्वला योजना में जुड़े 25 लाख नए लाभार्थी, अब तक 10.58 करोड़ परिवारों को मिला फायदा

pm ujjwala yojana
PM Ujjwala yojana: भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत अब तक 10.58 करोड़ से ज्यादा परिवारों को एलपीजी कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है।
मंत्रालय का बयान
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ''स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के मिशन को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए लाभार्थी जोड़े गए हैं। इस विस्तार पर 676 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है, जिससे उज्ज्वला परिवार अब 10.58+ करोड़ घरों तक पहुंच चुका है।''
महिलाओं के लिए गेम-चेंजर साबित
यह योजना खासतौर पर महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही है। पारंपरिक चूल्हे से होने वाले धुएं से मुक्ति मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम कम हो रहे हैं। साथ ही महिलाओं का समय बच रहा है और उन्हें सशक्त बनाने में यह योजना बड़ी भूमिका निभा रही है।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। योजना में सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और पहली बार भरा हुआ सिलेंडर उपलब्ध कराती है।
