कानपुर में PM मोदी: बोले- 'दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा... वो किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। PM मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। PM मोदी भी शुभम के परिवार से मिलकर भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा-आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ। PM मोदी चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही 47,574 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें जानने के लिए नीचे हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।
कानपुर में पीएम मोदी का संबोधन, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आज कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/rMMskyWv0R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025
एयरपोर्ट पर शुभम के परिवार से मिले पीएम मोदी
शुभम के परिवार को नरवल SDM कार से लेकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ही PM मोदी ने शुभम के परिवार से मुलाकात की। पीएम मोदी का यह डेढ़ महीने में दूसरा उत्तर प्रदेश दौरा है। इससे पहले, वे 11 अप्रैल को काशी आए थे। अगर कानपुर की बात करें तो प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी का यह 8वां कानपुर दौरा है।
Live Updates
- 30 May 2025 4:03 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटी में होती हैं। वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं। कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं।'
- 30 May 2025 4:02 PM
ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है- उत्तर प्रदेश।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे। वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं। यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है- उत्तर प्रदेश।'
- 30 May 2025 4:00 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है।'
- 30 May 2025 3:59 PM
अर्थव्यवस्था के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही। ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है। इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया।'
- 30 May 2025 3:58 PM
दुनिया ने स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ये भी कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।' मोदी ने कहा, 'ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की।'
- 30 May 2025 3:57 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।'
- 30 May 2025 3:56 PM
भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं-
1. भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी।
2. भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
3. आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।
- 30 May 2025 3:54 PM
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं फिर कहना चाहता हूं कि Operation Sindoor के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।'
- 30 May 2025 3:51 PM
सेना के शौर्य को सैल्यूट
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।'
- 30 May 2025 3:49 PM
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश Operation Sindoor के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।
