मोदीमय हुआ ब्रिटेन: बीहू नृत्य, ढोल और तिरंगों के साथ PM मोदी का जोरदार Welcome; देखें तस्वीरें

PM Narendra Modi Britain Visit
X

PM Narendra Modi Britain Visit

PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। लंदन में भारतीय समुदाय ने PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बीहू नृत्य, पारंपरिक ढोल और 'मोदी-मोदी' के नारों पूरा से शहर गूंज उठा। मोदीमय माहौल हो गया।

PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। लंदन में भारतीय समुदाय ने PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बीहू नृत्य, पारंपरिक ढोल और 'मोदी-मोदी' के नारों पूरा से शहर गूंज उठा। मोदीमय माहौल हो गया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी ने पीएम मोदी को बधाई भी दी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने PM मोदी का स्वागत किया।

PM मोदी ने 'X' पर लिखा-ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून उत्साहवर्धक है।

यात्रा आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएगी
PM मोदी ने 'X' पर लिखा-लंदन पहुंच गया हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना होगा। वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटिश मैत्री एक मज़बूत मित्रता है।

कीर स्टार्मर और पीएम मोदी के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और पीएम मोदी के बीत गुरुवार (24 जुलाई) को द्विपक्षीय बैठक होगी। दोनों दिग्गजों के बीच भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), रक्षा, टेक्नोलॉजी और जलवायु जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी। PM की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी। इसके बाद पीएम मोदी मालदीव के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में रहेंगे। 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।

चौथी बार ब्रिटेन यात्रा पर हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर हैं। यह दौरा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के न्योते पर हो रहा है। उनके कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है ।इस अहम दौरे के दौरान भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच लंबे समय से लंबित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समझौते के मसौदे की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे इसके अंतिम रूप लेने का रास्ता साफ हो गया है।

Live Updates

  • 24 July 2025 8:13 AM

    महिलाओं और बच्चों ने PM मोदी से की मुलाकात। भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।  



     


  • 24 July 2025 8:11 AM

    पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए प्रवासी भारतीय। लंदन में रहने वाली प्रवासी सदस्य गायत्री लोकहांडे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से मिलने की बहुत खुशी है। 



  • 24 July 2025 8:08 AM

    रामचंद्र शास्त्री ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम पूरे परिवार के साथ आए हैं। पीएम मोदी एक क्रांतिकारी व्यक्ति हैं। 



     

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story