बंगाल में PM मोदी की 'ललकार': बोले-PAK समझ ले, 3 बार घुसकर मारा, अब हमला हुआ तो चुकानी होगी कीमत

PM Modi West Bengal visits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल को सौगात दी। PM मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 1010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी। परियोजना के तहत 2.5 लाख घरों और 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) गैस की आपूर्ति की जाएगी। PM मोदी ने अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित कर पश्चिम बंगाल की 'ममता सरकार' पर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा-'बंगाल संकटों से घिरा है। केंद्र सरकार की कई योजनाओं को निर्मम सरकार बंगाल में लागू नहीं होने देती। टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है।
#WATCH | अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। जब से वे अस्तित्व में आए हैं तब से ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है। 1947 में बटवारे के बाद से ही उसने भारत पर आंतकी हमला किया।… pic.twitter.com/SbmN8AShkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
बंगाल को अब घोटालों की राजनीति से मुक्ति चाहिए
बंगाल में तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। PM मोदी ने कहा-मैं बंगाल की जनता से पूछता हूं कि क्या सरकारें ऐसे चलती हैं। टीमएसी सरकार आप लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों है। बंगाल को फिर उसी भूमिका में आना होगा जो कभी यहां की पहचान थी। बंगाल का भी विकसित होना बहुत जरूरी। PM मोदी बोले-बंगाल को अब हिंसा की तुष्टिकरण की, दंगों की, महिला अत्याचार की, घोटालों की राजनीति से मुक्ति चाहिए।
पाकिस्तान समझ ले तीन बार घर में घुसकर मारा
PM मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिर बात की। PM मोदी ने कहा-पाकिस्तान समझ ले तीन बार घर में घुसकर मारा है। हम शक्ति को पूजने वाले लोग हैं। बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया। हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया। जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना नहीं की थी। आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है।
केंद्र सरकार बंगाल को नई गति दे रही
PM मोदी ने कहा-जब भारत 'विकसित राष्ट्र' की ओर बढ़ रहा है तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है। इसी इरादे के साथ केंद्र सरकार यहां लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है। बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है। हमने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है।
मुझे आपके दर्शन का सौभाग्य मिला
PM मोदी ने कहा-अलीपुरद्वार की ये भूमि सिर्फ सीमाओं से नहीं संस्कृतियों से जुड़ी है। एक ओर भूटान की सीमा है, दूसरी ओर असम का अभिनंदन है। एक ओर जलपाईगुड़ी का सौंदर्य है। दूसरी ओर कूचबिहार का गौरव है। आज इसी समृद्ध भू-भाग पर मुझे आप सबके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "The central government is continusly giving speed to infrastructure, innovation, and investment in West Bengal. West Bengal's development is the foundation of India's progress... Through the City Gas Distribution (CGD)… pic.twitter.com/2n8szqf2jG
— ANI (@ANI) May 29, 2025
केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे को दे रही गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे, नवाचार और निवेश को निरंतर गति दे रही है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना के माध्यम से लोगों को अब सिलेंडर खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। घरों में सुरक्षित गैस वितरण सुनिश्चित होगा। CNG स्टेशनों के निर्माण से हरित ईंधन सेवाओं के विस्तार में मदद मिलेगी। इससे धन, समय की बचत होगी और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी। यह परियोजना केंद्र सरकार की नीतियों की डोरस्टेप डिलीवरी का एक उदाहरण है।
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "In the last few years, India has made unprecedented progress in the energy sector. Today, our country is rapidly progressing towards an energy-based economy... The city gas distribution network has reached more than 5,520… pic.twitter.com/Nn8efqoLT7
— ANI (@ANI) May 29, 2025
हमारी सरकार ने गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-पिछले कुछ वर्षों में भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज हमारा देश ऊर्जा आधारित अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहरी गैस वितरण नेटवर्क 5,520 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है। सीएनजी ने परिवहन में भी बदलाव लाया है। प्रदूषण कम हो रहा है। इसलिए लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और उनकी जेब पर बोझ कम हो रहा है। देश में 31 करोड़ से अधिक लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं। हर घर में गैस पहुंचाने का सपना अब पूरा हो रहा है। इसके लिए हमारी सरकार ने दुनिया के हर कोने में गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत किया है।
मैं दिल से आपका अभिनंदन करता हूं
PM मोदी ने कहा-आप इतनी विशाल संख्या में यहां हमें आशीर्वाद देने आए हैं। मैं दिल से आपका अभिनंदन करता हूं। आज ही महान स्वतंत्रता सेनानी रामानंद चटर्जी की जयंती भी है। ये हमें प्रेरित करती हैं बड़े संकल्पों की सिद्वी के लिए हौसला देती है। उन्होंने कहा, '21वीं सदी में भारत नए सामर्थय के साथ समृद्धि की नई गाथा लिख रहा है। आज देश का हर नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जुटा है। विकसित भारत बनाने के लिए पश्चिम बंगाल का भी विकसित होना बहुत जरूरी है।
Live Updates
- 29 May 2025 2:35 PM
पीएम ने कहा, आतंकी हमला हुआ तो कीमत चुकानी होगी
PM मोदी ने कहा-जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वाभाविक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बता की उसके बाद बंगाल में बहुत गुस्सा था। उसको मैं समझता था आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया। PM मोदी ने कहा-हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया। जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना नहीं की थी। आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है। जब से वे अस्तित्व में आए हैं तब से आतंक को पाला है।लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत पर अब आतंकी हमला हुआ तो दुश्मन को उसकी कीमत चुकानी होगी।#WATCH | अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वाभाविक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जो बर्बरता की उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा… pic.twitter.com/2Yf0DsD7w3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025पाकिस्तान समझ ले उसे तीन बार घर में घुसकर मारा
पीएम ने कहा-पाकिस्तान समझ ले तीन बार घर में घुसकर मारा है। हम शक्ति को पूजने वाले लोग हैं। बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। प बंगाल को अब हिंसा की तुष्टिकरण की, दंगों की, महिला अत्याचार की, घोटालों की राजनीति से मुक्ति चाहिए। - 29 May 2025 2:32 PM
पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही
PM मोदी ने कहा-भ्रष्टाचार का सबसे बुरा परिणाम युवा और गरीब परिवारों को भुगतना पड़ता है। हमने देखा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार कैसे सब कुछ बर्बाद कर देता है। टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों शिक्षकों के भविष्य और परिवारों को बर्बाद कर दिया और उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया। पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है। शिक्षकों की अनुपस्थिति ने लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। टीएमसी नेताओं ने इतना बड़ा पाप किया है। हद तो यह है कि आज भी ये लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बजाय, वे अदालतों को दोष देते हैं।#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "The youth and poor families suffer the worst consequences of corruption. We saw how corruptiion ruins everything in the teacher recruitment scam. The TMC government in their tenure destroyed the future and families of… pic.twitter.com/vwI7156rtR
— ANI (@ANI) May 29, 2025 - 29 May 2025 2:26 PM
TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही है? पश्चिम बंगाल के गरीब, SC-ST, OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं, उनमें से बहुत सारी योजनाएं यहां लागू ही नहीं होने दी जा रही। पूरे देश में करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल चुका है लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है इसका फायदा पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहनों को नहीं मिल रहा है।#WATCH | अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही है? पश्चिम बंगाल के गरीब, SC-ST, OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं, उनमें से बहुत सारी योजनाएं यहां… pic.twitter.com/0PE7dUtyIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025निर्मम सरकार ने लोगों को आयुष्मान कार्ड नहीं दिया
PM मोदी ने कहा-पश्चिम बंगाल का कोई साथी अगर दिल्ली, बेंगलुरु या चेन्नई गया है,उसको वहां मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता है क्योंकि निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों को आयुष्मान कार्ड देने ही नहीं दिया। आज देश भर में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। मैं तो चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में भी 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले लेकिन TMC सरकार ये नहीं करने दे रही है।बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा
केंद्र की भाजपा सरकार देश भर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है लेकिम पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि TMC के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं। आखिर TMC सरकार आप लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों है? - 29 May 2025 2:22 PM
सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेला
PM मोदी ने कहा-टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है। ये सिर्फ कुछ हजार टीचर्स के साथ धोखा नहीं है बल्कि पूरे एजुकेशन सिस्टम को खराब कर दिया। हद तो ये है कि ये लोग आज भी गलती नहीं मान रहे। बल्कि कोर्ट का दोषी ठहराते हैं। टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी नहीं छोड़ा है। सरकार की कुनीतियों के कारण टी गार्डन बंद होते जा रहे हैं।गरीब की कमाई पर डाका डाल रहे
पीएम ने कहा, ये गरीब की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। टीएमसी की सरकार इसके दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। बंगाल के भाई बहनों को विश्वास दिलाता हूं भाजपा ये नहीं होने देगी। राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब दलीत पिछड़ी जाति की महिलाओं से टीएमसी क्यों दुश्मनी निकाल रही है। - 29 May 2025 2:19 PM
आपको बंगाल का भविष्य तय करना है
अलीपुरद्वार में PM मोदी ने कहा-यह समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के हर नौजवान पर, आप सब पर बहुत बड़ा दायित्व है। आप सबको मिलकर बंगाल का भविष्य तय करना है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। एक संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट माताओं-बहनों की असुरक्षा का है। उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है। बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट घंघोर भ्रष्टाचार का है। यहां के प्रशासन पर लगातार कम होते जन विश्वास का है और पांचवा संकट गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है। - 29 May 2025 2:17 PM
मैं जनता से पूछता हूं, क्या सरकारें ऐसे चलती हैं?
PM मोदी ने कहा-मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ, मालदा में जो कुछ हुआ वो यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। दंगों में गरीब माताओं-बहनों की जीवन भर की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई। जब सरकार चलाने वाले एक पार्टी के लोग, विधायक, कॉर्पोरेटर ही लोगों के घरों को चिन्हित करके जलाते हैं और पुलिस तमाशा देखती है तो भयावह स्थिति की कल्पना की जा सकती है। मैं बंगाल की जनता से पूछता हूं। क्या सरकारें ऐसे चलती हैं?।#WATCH | अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ, मालदा में जो कुछ हुआ वो यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। दंगों में गरीब माताओं-बहनों की जीवन भर की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी… pic.twitter.com/hQOQ3Vxhs5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
