PM मोदी ने फिर भरी हुंकार: बोले-आतंकियों ने भारत पर नहीं मानवता पर हमला किया, हमने 'सिंदूर' से दिया जवाब

बोले-आतंकियों ने भारत पर नहीं मानवता पर हमला किया, हमने सिंदूर से दिया जवाब
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को सिक्किम का दौरा रद्द कर दिया है। खराब मौसम के चलते PM मोदी सिक्किम नहीं गए। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े और जनता को संबोधित किया।

PM Narendra Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को सिक्किम का दौरा रद्द कर दिया है। खराब मौसम के चलते PM मोदी अब सिक्किम नहीं गए। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े और जनता को संबोधित किया। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा-आपकी इच्छा होते हुए भी आप ऐतिहासिक अवसर पर नहीं आ सके। फिर भी सिक्किम के लोग आपका हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं। प्रेम सिंह तमांग ने कहा-सिक्किम राज्य 50वीं वर्षगांठ का जश्न एक साल तक जारी रहेगा। मेरा अनुरोध है कि अगर एक बार इस जश्न में आपका आशीर्वाद हो तो हम आपके बहुत आभारी होंगे।

पश्चिम बंगाल से जनता को किया संबोधित

सिक्किम बनने के 50 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम की थीम 'जहाँ प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े और जनता को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा-सिक्किम से ऐसे सितारे निकले, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया। हर समाज ने उन्नति में अपना योगदान दिया।

मैंने कहा था-सबका साथ, सबका विकास
PM मोदी ने कहा- 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने कहा था-सबका साथ, सबका विकास। देश का संतुलित विकास भारत के विकास के लिए जरूरी है। ऐसा न हो कि एक क्षेत्र को विकास का लाभ पहुंचे और दूसरे को नहीं। हर राज्य की अपनी एक खासियत है।

सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना
PM मोदी ने कहा-सिक्किम के एक-एक परिवार का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है। देश ने इसके परिणाम सिक्किम की प्रगति के रूप में देखे हैं। सिक्किम आज देश का गर्व है। 50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना। 100 फीसदी आर्गेनिक स्टेट बना। सिक्किम देश के उन राज्यों में है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है। ये उपलब्धियां आपके सामर्थ्य से हासिल हुई।

गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला
PM मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जाएंगे। अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ₹1,010 करोड़ की यह परियोजना 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) सप्लाई करेगी। इससे 19 CNG स्टेशन बनाए जाएंगे।

कल यूपी और 31 को आएंगे MP
PM मोदी 30 मई को उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। कानपुर में जनसभा करेंगे। 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। जंबूरी मैदान पर अहिल्याबाई होल्‍कर की जयंती पर होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी डेढ़ हजार महिलाओं को सौंपी गई है।

गुजरात में PM मोदी ने PAK को दी चेतावनी
PM मोदी हाल ही में गुजरात से लौटे हैं। 26 और 27 मई को PM ने गुजरात के बड़ौदा, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर का दौरा किया। 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। PM मोदी ने दो दिन में गुजरात को 77,400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी। जनसभा को संबोधित कर PAK को खुली चेतावनी दी। PM मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर कैमरे के सामने किया ताकि कोई सबूत न मांगे। पाकिस्तान ने आतंकियों के जनाजे में अपने झंडे लहराए।

Live Updates

  • 29 May 2025 11:14 AM

    'भारत पहले से कहीं ज्यादा एकजुट'
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-सिक्किम के सभी लोग पर्यटन की ताकत को अच्छी तरह समझते हैं। पर्यटन का मतलब सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह विविधता का उत्सव भी है। पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, वह सिर्फ भारत पर हमला नहीं था, बल्कि मानवता और भाईचारे पर हमला था। आतंकवादियों ने भारत के कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। उन्होंने भारत को विभाजित करने की भी साजिश रची। लेकिन पूरी दुनिया देख रही है कि भारत पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है... हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एकजुट होकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। जब हमने उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, तो पाकिस्तान ने बौखलाहट में हमारे नागरिकों और सेना पर हमला कर दिया। इससे पाकिस्तान की पोल खुल गई। उनके कई एयरबेसों को नष्ट करके हमने उन्हें दिखा दिया कि भारत कितनी सटीकता और तेजी से कार्रवाई कर सकता है।"


  • 29 May 2025 11:12 AM

    अब समय आ गया है सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल बने 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान मैंने कहा था कि हर राज्य को ऐसे पर्यटन स्थल विकसित करने चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। अब समय आ गया है कि सिक्किम वैश्विक पर्यटन स्थल बने... सिक्किम में साहसिक और खेल पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। हमारा सपना है कि सिक्किम को कॉन्फ्रेंस, वेलनेस और कॉन्सर्ट पर्यटन का केंद्र बनाया जाए। मैं चाहता हूं कि दुनिया के सबसे बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में परफॉर्म करें। हमने सिक्किम में जी-20 मीटिंग की ताकि दुनिया राज्य की क्षमता को समझ सके।  


  • 29 May 2025 10:53 AM

    सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-पिछले एक दशक में हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को विकास के केंद्र में ला खड़ा किया है। हम एक्ट ईस्ट के संकल्प पर, एक्ट फास्ट की विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ, जहां निवेशकों ने सिक्किम समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में बड़े निवेश की घोषणा की। इससे सिक्किम के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे।


  • 29 May 2025 10:48 AM

    सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत हुआ
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-सिक्किम ने 50 साल पहले अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया ( सिक्किम के लोगों का मानना ​​था कि जब सभी की आवाज सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे। आज, मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के प्रत्येक परिवार का विश्वास मजबूत हुआ है। पिछले 50 वर्षों में, सिक्किम प्रकृति और प्रगति का एक मॉडल बन गया है। इन 50 वर्षों में, सिक्किम से ऐसे सितारे निकले हैं जिन्होंने भारत के आकाश को रोशन किया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story