'मैं देश नहीं मिटने दूंगा': बीकानेर में PM मोदी बोले-दुनिया ने देखा सिंदूर जब बारूद बनता है तो क्या होता है?

M Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 मई) को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। PM मोदी ने अमृत योजना के तहत बने देशनोक सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।" pic.twitter.com/LkwSCJsyTy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
दुश्मनों ने देखा जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने… pic.twitter.com/bSj6RocBhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
हमारी सेनाओं ने PAK को घुटने टेकने पर मजबूर किया
PM मोदी ने कहा-आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशिर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं'।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास,… https://t.co/aZHvsLUuub pic.twitter.com/GJUR86Sx9i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है
मोदी ने कहा-पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी लड़ाई होती है तो मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। कई दशकों से यही चला आ रहा था। भारत में डर का माहौल बनाता था, लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूं
PM मोदी बोले-मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।
भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं, अगर आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा। दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है... आज भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं।
गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही
PM नरेंद्र मोदी ने कहा-राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं। बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं। 11 साल में अकेले राजस्थान में 70,000 करोड़ खर्च किए गए। अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है। आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओंका शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें। राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at the Karni Mata temple in Deshnoke.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/soECZE3pMF
CM भजनलाल ने भेंट किा चरखा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद PM नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान आए। नाल एयरपोर्ट पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने PM मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करणी माता मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना की। फिर देशनोक में शूरवीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PM मोदी को साफा पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें चरखा भेंट किया।
हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं
प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। एक भाजपा समर्थक ने कहा- हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। लोग बहुत उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आने वाले हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, उससे लोग बहुत खुश हैं। जिस तरह से हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उसके लिए हम उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत-बहुत आभारी हैं।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | PM Modi will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development projects worth over Rs 26,000 crore and also address a public function in Palana.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
A BJP supporter says, "We are here to welcome PM Modi... The people… pic.twitter.com/pRDc0nduYG
1,300 से ज्यादा स्टेशनों को पुनर्विकसित किया
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया है। इनमें से एक बीकानेर का देशनोक रेलवे स्टेशन भी है।
