PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भरी हुंकार: बोले-ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनते ही PAK को शर्मनाक शिकस्त याद आएगी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी। PM मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल का उद्घाटन किया। फिर PM मोदी इंजन में बैठकर चिनाब आर्च ब्रिज से केबल स्टे अंजी ब्रिज पहुंचे। रेलवे के अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
#WATCH | Katra, J&K | Prime Minister Narendra Modi says, "... Unfortunately, our neighbouring country is against humanity and even the livelihood of the poor. What happened in Pahalgam on 22 April is an example of this. Pakistan attacked both 'insaniyat and Kashmiriyat' in… pic.twitter.com/m2sP4VubzT
— ANI (@ANI) June 6, 2025
जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देने के बाद PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। PM मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा-पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था कि उनके यहां अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं। पाकिस्तान बौखला गया है।
#WATCH | Katra, J&K | PM Narendra Modi says, "Today's programme is a huge celebration of India's unity and willpower. With the blessings of Mata Vaishnodevi, today the valley of Kashmir has been connected to India's rail network. While describing Mata Bharti, we have been saying… pic.twitter.com/8fpKOY0e51
— ANI (@ANI) June 6, 2025
भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है
PM मोदी ने मां वैष्णों देवी को प्रणाम करके भाषण की शुरुआत की। PM मोदी ने कहा-'ये वीर जोरावर सिंह की भूमि है। मैं धरती को प्रणाम करता हूं। आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णों देवी की आशीर्वाद से वादी-ए -कश्मीर रेल नेटवर्क से जुड़ गई हैं। उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला ये रेललाइन प्रोजेक्ट सिर्फ नाम नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान है। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Chenab bridge - the world’s highest railway arch bridge. Lt Governor Manoj Sinha, CM Omar Abdullah and Railway Minister Ashwini Vaishnaw also present.#KashmirOnTrack
— ANI (@ANI) June 6, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/Jv4d5tLOqW
दो दशक में बना चिनाब ब्रिज
चिनाब रेलवे ब्रिज को बनाने में दो दशक का समय लगा है। ब्रिज शुरू होने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच सीधा रेल लिंक बन जाएगा। पहली बार लोग कन्याकुमारी से सीधा कश्मीर घाटी तक जा सकेंगे। PM मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USRBL) परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़े रखने के लिए 1997 में USBRL प्रोजेक्ट शुरू हुआ था।
17 स्टील के खंभों पर खड़ा है चिनाब ब्रिज
43 हजार 780 करोड़ से बना चिनाब ब्रिज इसी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 272 किमी लंबी इस रेललाइन में 36 सुरंगें हैं। कुल 119 किमी है। 12.77 किमी लंबी T-49 टनल देश की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल है। ट्रैक पर 943 पुल हैं जिनकी कुल लंबाई 13 किमी है। चिनाब ब्रिज को 17 स्टील के खंभों पर खड़ा किया गया है, जो कि एक आर्क (धनुषाकार) लोहे के बेस पर स्थापित हैं।
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
चेनाब ब्रिज 260 किमी/घंटा की हवाओं और सिस्मिक जोन-5 यानी भूकंप संवेदी क्षेत्र के लिए डिजाइन किया गया है। इसका फाउंडेशन आधे फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है और इसमें 30,000 टन स्टील का उपयोग हुआ है। यह ब्रिज इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अद्वितीय उपलब्धि है और दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
भारत का पहला केबल पुल
अंजी खड्ड पर बना पुल भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है। पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना है। 1086 फीट ऊंचा एक टावर इसे सहारा देने के लिए बनाया गया है, जो करीब 77 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचा है। यह ब्रिज अंजी नदी पर बना है जो रियासी जिले को कटरा से जोड़ता है। चिनाब ब्रिज से इसकी दूरी महज 7 किमी है। इस पुल की लंबाई 725.5 मीटर है। इसमें से 472.25 मीटर का हिस्सा केबल्स पर टिका हुआ है।
2 वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी
पीएम मोदी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और वापसी मार्ग पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पहली ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और सुबह 11:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से वापस आएगी और शाम 5:05 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन (26401/26402) मंगलवार को नहीं चलेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से चलेगी और शाम 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यही ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर से वापस आएगी और सुबह 11:05 पर कटरा पहुंच जाएगी। यह ट्रेन (26403/26404) बुधवार को नहीं चलेगी।
Live Updates
- 6 Jun 2025 2:33 PM
विकास को रुकने नहीं दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा। यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा।#WATCH कटरा, जम्मू-कश्मीर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि… pic.twitter.com/Z9xp5p0Elg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025 - 6 Jun 2025 2:15 PM
कश्मीर के लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था
प्रधानमंत्री ने कहा-जम्मू-बरसों तक आतंक सहने के बाद जम्मू-कश्मीर ने इतनी बर्बादी देखी थी कि लोगों ने सपने देखना छोड़ दिया था। आतंकवाद को ही भाग्य मान लिया था। हमने इसे बदलकर दिखाया है। आज यहां का नौजवान नए सपने भी देख रहा है। लोग जम्मू-कश्मीर को फिर से फिल्मों, खेलों का हब बनते देखना चाहते हैं। हमने इसे माता खीर भवानी के मेले में भी देखा।#WATCH | Katra, J&K | Prime Minister Narendra Modi says, "Adil, who challenged the terrorists, had also gone to Pahalgam to work so that he could take care of his family. But the terrorists killed him too... The strength that the people of Jammu and Kashmir have shown during this… pic.twitter.com/V5258ybajh
— ANI (@ANI) June 6, 2025PAK ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो शिकस्त याद आएगी
नरेंद्र मोदी का वादा है कि विकास रुकने नहीं दूंगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा। आज 6 जून है। एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो अपनी शिकस्त याद आएगी। - 6 Jun 2025 2:09 PM
हमारा पड़ोसी मानवता का, मेलजोल का विरोधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा-हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी है। वह गरीब की रोजी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था, इसलिए टूरिस्ट पर हमला किया।#WATCH | Katra, J&K | Prime Minister Narendra Modi says, "... Unfortunately, our neighbouring country is against humanity and even the livelihood of the poor. What happened in Pahalgam on 22 April is an example of this. Pakistan attacked both 'insaniyat and Kashmiriyat' in… pic.twitter.com/m2sP4VubzT
— ANI (@ANI) June 6, 2025पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी
PM मोदी ने कहा-टूरिज्म जो लगातार बढ़ रहा था, यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे, जिसने जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं, पाकिस्तान ने उन्हें निशाना बनाया। पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी। आतंकियों को चुनौती देने वाला आदिल भी मेहनत कर रहा था, आतंकियों ने उसे भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश की खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं, जम्मू-कश्मीर के अवाम ने जो ताकत दिखाई है, दुनिया को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कड़ा संदेश दिया है। यहां के लोग आतंकवाद को कड़ा जवाब देने का मन बना चुके हैं। - 6 Jun 2025 2:01 PM
4 करोड़ गरीबों के घर का सपना सच हुआ
पीएम मोदी ने कहा-केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार को अब 11 साल हो रहे हैं। ये 11 साल गरीब कल्याण के नाम समर्पित रहे हैं। 4 करोड़ गरीबों के घर का सपना सच हुआ। उज्ज्वला योजना से धुएं का अंत हुआ, बहन-बेटियों की सेहत की रक्षा हुई। आयुष्मान योजना से 5 लाख तक इलाज मुफ्त मिला है। जन-धन योजना से पहली बार 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों का खाता खुला। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालयों ने खुले में शौच से मुक्ति दिलाई। जल जीवन मिशन से 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचने लगा है। - 6 Jun 2025 2:00 PM
अब नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है
PM मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर में IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान हैं। रिसर्च इको सिस्टम का विस्तार हो रहा है। यहां दवाई के लिए भी अभूतपूर्व काम हो रहा है। कैंसर के 2 अस्पताल बने हैं। 7 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। मेडिकल सीटों की संख्या 500 से बढ़कर 1300 पहुंच गई है। रियासी को भी अब नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। ये आधुनिक अस्पताल तो है ही, साथ ही दान-पुण्य की संस्कृति का भी उदाहरण है। इसे बनाने में भारत के कोने-कोने से मां के चरणों में आने वाले लोगों ने दान दिया है। - 6 Jun 2025 1:58 PM
टूरिज्म के साथ रेल कनेक्टिविटी और बिजनेस भी बढ़ेगा
पीएम मोदी ने कहा, चिनाब ब्रिज हो या अंजी ब्रिज, ये जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म के साथ रेल कनेक्टिविटी और बिजनेस भी बढ़ेगा। इससे इंडस्ट्री को गति मिलेगी। कश्मीर के सेब देश के बड़े बाजारों तक समय पर पहुंच पाएंगे। सूखे मेवे, पश्मीना शॉल, हस्तशिल्प के देश के किसी भी हिस्से तक पहुंच पाएगा। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोगों का देश के किसी भी हिस्से में आना-जाना आसान होगा।एक बिटिया ने लिखा कि अब मौसम से रास्ते बंद नहीं हुआ करेंगे
मैंने पढ़ा कि एक स्टूडेंट ने कहा कि उसके गांव के ज्यादातर लोगों ने ट्रेन का वीडियो देखा था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि ट्रेन उनके सामने से गुजरेगी। लोग ट्रेन के आने-जाने का समय याद कर रहे हैं। एक बिटिया ने लिखा कि अब मौसम से रास्ते बंद नहीं हुआ करेंगे। - 6 Jun 2025 1:56 PM
सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना
पीएम मोदी ने कहा-हमने कश्मीर को रेलवे से जोड़ने का काम पूरा करके दिखाया। कोविड में मुसीबतें आईं, लेकिन हम डटे रहे। मौसम की परेशानी, पहाड़ों से गिरते पत्थऱ...ये सब चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है। कुछ महीने पहले सोनमर्ग टनल शुरू हुई है। कुछ देर पहले चिनाब और अंजी ब्रिज होकर आया हूं। इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के बुलंद इरादों, हमारे इंजीनियर-श्रमिक के हुनर को जिया है। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।#WATCH | Katra, J&K | PM Narendra Modi says, "... While walking on the Chenab and Anji bridges today, I lived the lofty aspirations of India and the skill and courage of our engineers and workers." pic.twitter.com/tHvECGDotm
— ANI (@ANI) June 6, 2025 - 6 Jun 2025 1:54 PM
अब लोग चिनाब आर्च ब्रिज देखने कश्मीर आएंगे
PM मोदी ने कहा-सीएम उमर भी सातवीं-आठवीं से कश्मीर को रेलवे से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। लोग फ्रांस में एफिल टॉवर देखने जाते हैं, अब लोग चिनाब आर्च ब्रिज देखने कश्मीर आएंगे। ये ब्रिज में अपने आप में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। लोग सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेंगे। PM मोदी बोले- 'हमारी सरकार ने चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना'। - 6 Jun 2025 1:51 PM
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन जम्मू-कश्मीर की नई शक्ति की पहचान है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, यह जम्मू-कश्मीर की नई शक्ति की पहचान है। यह भारत की नई शक्ति का उद्घोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं... 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी।#WATCH | Katra, J&K | PM Narendra Modi says, "Udhampur-Srinagar-Baramulla rail line project is not just a name, it is the identity of the new power of Jammu & Kashmir. It is a proclamation of the new power of India. A while ago, I got the opportunity to inaugurate the Chenab and… pic.twitter.com/uvnipcY6cA
— ANI (@ANI) June 6, 2025 - 6 Jun 2025 1:41 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone, inaugurates and dedicates to the nation multiple development projects worth over Rs 46,000 crore at Katra. #KashmirOnTrack
— ANI (@ANI) June 6, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/11hWy4ydLK
