'सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय': गुजरात में बोले PM मोदी, कहा-हमने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया

PM Modi Gujarat visit: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार PM नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री सोमवार (26 मई) और मंगलवार (27 मई) को गुजरात में रहेंगे। PM मोदी ने वडोदरा ने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक 1 किमी लंबा रोड शो किया। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने PM मोदी का स्वागत किया। रोड शो को 'सिंदूर सम्मान यात्रा' का नाम दिया गया। वडोदरा के बाद PM मोदी दाहोद पहुंचे। 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण किया। इसके बाद PM मोदी ने दाहोद में 24,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। क्या-क्या कहा-देखिए वीडियो।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara.
— ANI (@ANI) May 26, 2025
PM Narendra Modi will be in Gujarat today and tomorrow. He will inaugurate and lay the foundation stones for various developmental projects in the state.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/36njNeHHta
आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी
PM मोदी ने कहा-'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका मिटना तय। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है। PM ने कहा- 'मैं देश सेवा में जुटा हूं। इन वर्षों में देश ने वे फैसले लिए, जो अकल्पनीय थे। इन वर्षो में दशकों पुरानी बेडियों को तोड़ा है। देश हर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं।
#WATCH गुजरात | प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से… pic.twitter.com/5xNdLKvsLd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
Live Updates
- 26 May 2025 2:03 PM
मोदी ने कहा- हमारी सेना ने पाकिस्तानी को धूल चटा दी
PM मोदी ने कहा-बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी। आज भी वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है। ये 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी इसलिए मोदी ने वही किया। PM मोदी ने कहा-हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमा पार चल रहे आतंक के 9 सबसे बड़े आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला। अता-पता पक्का कर लिया और 22 तारीख को जो खेल खेला गया था, छह तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया। जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी। - 26 May 2025 1:45 PM
जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है
पीएम ने कहा-'साथियों जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है। आदिवासी समाज में लोग पीछे रह गए हैं। उसमें भी पीछे रहने वाले लोगों की चिंता मैं करता हूं। मैने उनके लिए भी योजना बनाई। लाखों आदिवासी भाई बहनों को इसका लाभ मिल रहा है। मैं यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा हूं। - 26 May 2025 1:42 PM
जो सिंदूर मिटाएगा उसका मिटना तय
PM मोदी ने कहा-जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आतंक फैलाने वालों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा मोदी से मुकाबला कितना मुश्किल होता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, उसके बाद क्या भारत चुप बैठ सकता है? क्या मोदी चुप बैठ सकते हैं? जब कोई हमारी बहनों और माताओं के माथे से सिन्दूर उतारता है, तो उसका मिटना भी तय है। ऑपरेशन सिन्दूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, यह भारतीयों के मूल्यों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। आतंकवाद फैलाने वालों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी के साथ प्रतिद्वंद्विता कितनी कठिन हो सकती है।#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Dahod, PM Modi says, "... Jab koi hamari behno ke sindoor ko mitayega, toh uska bhi mitna tay ho jata hai... Atank phailane walon ne sapno mein bhi socha nahi hoga Modi se muqabala kitna mushkil hota hai..."
— ANI (@ANI) May 26, 2025
"After what the… pic.twitter.com/88O8TYArFx - 26 May 2025 1:31 PM
स्पेन, इटली की मेट्रो के कोच भारत में बने
मोदी ने कहा, 'देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मेट्रो के कोच गुजरात में बने हैं। मैक्सिको, जर्मनी, स्पेन, इटली की मेट्रो के कोच भारत में बने हैं। जॉम्बिया में मेड इन इंडिया ट्रेन चल रही है। मेड इन इंडिया चीजें विदेशों में देखकर हमारा सीना गर्व से ऊंचा हो रहा है। - 26 May 2025 1:17 PM
लोग कहते थे दाहोद में कुछ नहीं बनने वाला
पीएम ने कहा-दाहोद में तीन साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। लोग कहते थे कि चुनाव आया तो उद्घाटन करने आ गए, कुछ बनने वाला नही है। लेकिन, आज यहां पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो गया है। मैंने कुछ देर पहले ही हरी झंडी दिखाई है। - 26 May 2025 1:16 PM
140 करोड़ भारतीय देश को विकसित बनाने के लिए जुटे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं। - 26 May 2025 12:05 PM
माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का किया। यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा। ये इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। - 26 May 2025 12:00 PM
PM मोदी ने लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे।#WATCH | | गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का… pic.twitter.com/wjNI64chSC - 26 May 2025 11:11 AM
हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं
वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में कई विदेशी छात्र भी शामिल हुए। गुजरात में पढ़ने वाले जिम्बाब्वे के एक छात्र ने PM मोदी के रोड शो में भाग लेने के बाद कहा-हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। दीपा नाम की एक अन्य छात्रा ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि PM मोदी लोगों से मिलने आए। हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर खुश हैं। भारत ने पाकिस्तान में नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है। हम मानवता के लिए खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं। - 26 May 2025 11:05 AM
'औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं'
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा-प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा-हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।#WATCH वडोदरा: कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका… https://t.co/QJu2r8Ep7v pic.twitter.com/sSxakxae1H
