'भारत-कनाडा के संबंध महत्वपूर्ण': G7 समिट में बोले PM मोदी, दोनों देशों के बीच हाई कमिश्नर बहाल करने पर बनी सहमति

PM Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (18 जून) को कनाडा के कैननास्किस में आयोजित G7 समिट में शिरकत की। कनाडा PM मार्क कार्नी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय मीटिंग हुई। बैठक में भारत और कनाडा के बीच हाई कमिश्नर को फिर से बहाल करने पर सहमति बन गई। मीटिंग के बाद PM मोदी ने कहा-भारत और कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं। मैं भाग्यशाली भी हूं कि मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने और कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है।
#WATCH कनानसकीस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और कनाडा के संबंध कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं। कनाडा की अनेक कंपनियों का भारत में निवेश है। भारत के लोगों का भी कनाडा की धरती पर बहुत बड़ा निवेश है। लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित कनाडा और भारत को मिलकर लोकतंत्र को… pic.twitter.com/VyvELeIpaX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
भारत और कनाडा एक साथ प्रगति करें
पीएम मोदी ने कहा-भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। पिछले दिनों जी-20 समिट की अध्यक्षता के रूप में भारत ने दुनिया के लिए कई इनिशेटिव लिए थे। जी 7 में उस पर काम करने की दिशा में हम आगे बढ़े। कनाडा की कई कंपनियों का भारत में निवेश है। भारत के लोगों का भी कनाडा की धरती पर निवेश है। दोनों देशों को मिलकर लोकतंत्र, मानवता को मजबूत करना होगा। मुझे विश्वास है कि पीएम के चुनाव के बाद उनसे पहली बार मिला, उन्हें इस जीत की बधाई। आगे वाले समय में भारत और कनाडा एक साथ प्रगति करें
#WATCH दिल्ली: कनाडा के कनानास्किस में अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने दोनों देशों में नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं बहाल करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों को नामित करने पर सहमति व्यक्त की है। कनाडा के उच्चायोग के… pic.twitter.com/70nHxD2u6J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
PM मोदी ने कई वर्ल्ड लीडर्स से भी मिले
PM मोदी ने कनाडा G-7 समिट में वर्ल्ड लीडर्स से भी मुलाकात की। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो, ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज, द. अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, साउथ कोरिया राष्ट्रपति लीजे म्युंग शामिल हैं।
बिजनेस और संबंधों पर बातचीत फिर शुरू
प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी की बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है। भारत और कनाडा में जल्द ही हाई कमिश्नर को बहाल किया जाएगा। बिजनेस और संबंधों के सुधार के लिए जो बातचीत लंबे समय से अटकी थी, उसे फिर से शुरू किया जाएगा।
#WATCH कनानास्किस: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी की बैठक पर कहा, "दोनों प्रधानमंत्रियों ने व्यापार, लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी से संबंधित कई क्षेत्रों में वरिष्ठ और कार्यकारी स्तर के तंत्र और चर्चाओं को फिर से शुरू करने पर भी… pic.twitter.com/JTQtyRz3XF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
PM मोदी अब क्रोएशिया की यात्रा पर
कनाडा की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार शाम तक क्रोएशिया पहुंचेंगे। PM मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति जोरोन मिलानोविच से भी मुलाकात करेंगे। यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई देने के साथ-साथ भारत और यूरोपीय संघ के अन्य देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है। बता दें कि पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया की यात्रा कर रहा है।
