PM मोदी की अब बिहार में हुंकार: बोले-आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे

बोले-आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे
X
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) बिहार के सासाराम में फिर हुंकार भरी। PM मोदी ने कहा-आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे। दुश्मन जान ले कि 'आपरेशन सिंदूर' हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है।

PM Narendra Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को बिहार को बड़ी सौगात दी। 48,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। PM मोदी सासाराम के दुर्गाडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- सासाराम के नाम ही राम है। यहां के लोग जानते हैं भगवान राम और उनकी कुल की रीति क्या थी। 'प्राण जाई पर वचन ना जाई'। मैंने बिहार की धरती से देश को वचन दिया था। आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्‌टी में मिला दिया जाएगा। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। आज मैं वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं।

आतंक का फन बिल से खींचकर कुचलेंगे
PM मोदी ने कहा-जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा। PM मोदी ने कहा-दुश्मन जान ले कि 'आपरेशन सिंदूर' हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है। भारत की लड़ाई नहीं रुकी है और न थमी है। आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे। चाहे सीमा पार हो या फिर सीमा के अंदर हो।

बिहार का प्यार मैं सर आंखों पर रखता हूं
PM मोदी ने कहा-आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है। यहां 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आप सब बड़ी संख्या में हमें आर्शीवाद देने आए हैं। आपका ये स्नेह और बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सर आंखों पर रखता हूं।

मैं नमन और अभिनंदन करता हूं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-खुशी की बात है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जाति आधारित गणना कराने का निर्णय लिया है इसके लिए मैं नमन और अभिनंदन करता हूं। ये बहुत बड़ी बात है। पहले भी हम ही इसकी मांग करते थे दूसरी पार्टी के लोग नहीं।

PM मोदी के साथ खुली गाड़ी में नीतीश-सम्राट
PM मोदी इससे पहले खुली गाड़ी से CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच तक पहुंचे। PM 48,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बिहार के बाद PM यूपी जाएंगे। कानपुर में 11 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे।

Live Updates

  • 30 May 2025 12:20 PM

    माओवादी हिंसा खात्मा होगा
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले सालों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है। कुछ साल पहले सासाराम और आस-पास के जिलों में किस तरह नक्सलवाद हावी था। इन लोगों को बाबा साहब अंबेडकर पर कोई भरोसा नहीं था। उस परिस्थिति में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया... 2014 से पहले देश में सवा सौ से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं। अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है। वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे। 



  • 30 May 2025 12:14 PM

    हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है। हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं। मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है। यही मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे। मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं और मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि OperationSindoor में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई न रुकी है न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा।


  • 30 May 2025 12:09 PM

    बिहार को सबसे ज्यादा ठगा
    PM मोदी ने कहा- कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा। कहा-बिहार को सबसे ज्यादा ठगा। जिनके राज में सबसे अधिक लोग राज्य छोड़ कर गए। वही लोग सामाजिक न्याय की ढोग कर रहे है। दलित और पिछले वर्ग के लोग, जिनको पक्का घर नहीं था। गरीबों को मजबूरी में जीने को मजबूर किया। वहीं कांग्रेस और राजद के लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं।

  • 30 May 2025 12:09 PM

    बिहार को सबसे ज्यादा ठगा
    PM मोदी ने कहा- कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा। कहा-बिहार को सबसे ज्यादा ठगा। जिनके राज में सबसे अधिक लोग राज्य छोड़ कर गए। वही लोग सामाजिक न्याय की ढोग कर रहे है। दलित और पिछले वर्ग के लोग, जिनको पक्का घर नहीं था। गरीबों को मजबूरी में जीने को मजबूर किया। वहीं कांग्रेस और राजद के लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं।

  • 30 May 2025 11:59 AM

    सिंदूर की शक्ति को दुनिया ने देखा
    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।


  • 30 May 2025 11:54 AM

    दुनिया ने हमारी सेना का अभूतपूर्व साहस और अदम्य देखा
    PM मोदी ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी सेना का अभूतपूर्व साहस और अदम्य देखा। मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है। मातृभूमि का कर्तव्य निभाते हुए 7 मई की BSF इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए है। बिहार के शहीद बेटे को मैं श्रद्धांजलि देता हूं।

  • 30 May 2025 11:50 AM

    सासाराम की धरती के नाम ही राम
    PM मोदी ने कहा-'सासाराम की धरती के नाम ही राम है। यहां के लोग जानते हैं भगवान राम और उनके कुल की रीति क्या थी। 'प्राण जाई पर वचन ना जाई' यानी जो वचन एक बार दे दिया वो पूरा होकर ही रहता है। 'प्रभु श्री राम की ये रीति नए जमाने की नीति बन गई है। पहलगाम में निर्दोष लोग मारे गए। इस हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था। मैंने बिहार की धरती से देश को वचन दिया था। आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्‌टी में मिला दिया जाएगा। 


    ठिकानों को खंडहर में बदल दिया 
    PM मोदी ने कहा-बिहार की धरती पर मैंने कहा था उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं। जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा। हम उनको घुटनों पर ले आए। पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया। ये नए भारत की ताकत है। यह बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती है। यहां के नौजवान देश की सेवा में खपा देते है। BSF का भी अदम्य साहस देखा है।

  • 30 May 2025 11:35 AM

    पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में हमारी एनडीए सरकार बनने से पहले जो सरकार थी, उसने कोई काम नहीं किया... क्या पिछली सरकार ने कभी महिलाओं के लिए कुछ किया? ... हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है... जून 2025 तक बिहार के हर घर में बिजली, नल का पानी और शौचालय पहुंच जाएगा। पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए इतना बड़ा काम कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। पहले भी, यह हम ही थे जो वास्तव में इसकी मांग कर रहे थे। 


  • 30 May 2025 11:28 AM

    नीतीश कुमार और PM मोदी
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काराकाट में एक सार्वजनिक सभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बातचीत की।   


  • 30 May 2025 11:15 AM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में जनसभा में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। PM मोदी खुली गाड़ी में CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी के साथ मंच तक पहुंचे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story