PM Narendra Modi: त्रिनिदाद में बोले-'खून या सरनेम से नहीं, हम अपनेपन की भावना से जुड़े हैं'...देखिए वीडियो

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी शुक्रवार (4 जुलाई) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री कमल परसाद बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर PM मोदी की अगवानी की। PM मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत हुआ। भारतीय मूल के कलाकारों ने PM मोदी के स्वागत में पारंपरिक डांस किया। PM मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। PM ने जय श्रीराम और सीता राम का नाम लेकर संबोधन शुरू किया।
The journey of the Indian community in Trinidad & Tobago is all about courage. They faced hardships with hope and problems with persistence. And, they have enriched Trinidad & Tobago’s journey towards progress. pic.twitter.com/6Nyvta0qca
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
बिहार की विरासत दुनिया का गौरव
PM मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-मैं जानता हूं कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। PM मोदी ने कहा-आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं, वे सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया।
Prabhu Shri Ram connects India with Trinidad & Tobago… pic.twitter.com/VDpvbhfxox
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
हमारी दोस्ती मजबूत हुई
पीएम मोदी ने कहा-भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा। PM मोदी ने आगे कहा कि 25 साल पहले मैं यहां आया था। तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भारत के शहर हैं, लेकिन यहां भी इनके नाम की सड़कें हैं। नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां खुशी, उत्साह और गर्व के साथ मनाए जाते हैं।
Several people in Trinidad & Tobago have their roots in India. People of India consider Prime Minister Kamla Persad-Bissessar as a daughter of Bihar. pic.twitter.com/Jp3S5WArT3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
हम अपनेपन की भावना से जुड़े हैं
पीएम मोदी ने कहा- हम सिर्फ खून या सरनेम से नहीं, बल्कि अपनेपन की भावना से जुड़े हैं। भारत आपकी ओर देखता है और आपका स्वागत करता है। PM कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। उन्होंने वहां का दौरा भी किया है। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। पीएम मोदी ने बिहार की विरासत की तारीफ की और कहा- बिहार की विरासत भारत और विश्व का गौरव है। बिहार ने सदियों से कई क्षेत्रों में दुनिया को रास्ता दिखाया है।
#WATCH | पोर्ट ऑफ स्पेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को महाकुंभ से संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
(वीडियो: DD न्यूज) pic.twitter.com/Wk3p7KQ0NP
मैं राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल लाया हूं
PM मोदी ने कहा कि मुझे आपकी प्रभु श्रीराम में गहरी आस्था का पता है। यहां की रामलीला वाकई अनोखी हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ने 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की वापसी का स्वागत किया होगा। आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी। मैं भी उसी भक्ति के साथ कुछ लाया हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू नदी का जल लेकर आया हूं।
संगम-सरयू के जल को यहां की गंगा में अर्पित करें
पीएम मोदी ने 'प्रयागराज महाकुंभ' का जिक्र करते हुए कहा-मैं महाकुंभ का पवित्र जल अपने साथ लाया हूं। मैं कमला जी से अपील करता हूं कि वे संगम और सरयू नदी के पवित्र जल को यहां की गंगा धारा में अर्पित करें। भारतीय प्रवासी हमारा गर्व हैं। आप में से प्रत्येक भारत के मूल्यों और विरासत का राजदूत है।
