PM मोदी की विदेश यात्रा: नामीबिया में पारंपरिक नृत्य और योग से Welcome; प्रधानमंत्री ने बजाया ढोल...देखिए वीडियो

PM Modi Namibia Visit
PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील होते हुए बुधवार (9 जुलाई) को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया पहुंचे। राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर PM मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पारंपरिक नृत्य के साथ Welcome हुआ। PM मेादी ने कलाकारों के साथ ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। मोदी अब राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे। नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi receives traditional welcome on his arrival in Windhoek, Namibia
— ANI (@ANI) July 9, 2025
The PM tries his hand at playing the Namibian traditional drums.
(video source: DD) pic.twitter.com/QnnoCeVLRx
योग से स्वागत
विंडहोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नामीबिया की राजकीय यात्रा के दौरान होटल में ठहरने पर योग के साथ स्वागत किया गया।
#WATCH | Windhoek, Namibia: Prime Minister Narendra Modi receives a welcome blended with Yoga, as he arrives at the hotel where he will stay during his State Visit to Namibia.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/wn5TArIcGl
27 बाद नामीबिया में भारतीय PM
27 सालों बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचा है। 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। 1990 में पूर्व PM वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कई हाई रैंक लीडर नामीबिया के स्वतंत्रता दिवस पर वहां गए थे। अब PM मोदी नामीबिया आए हैं।
2 जुलाई को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे PM
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को 5 देशों की यात्रा रवाना हुए थे। 3 जुलाई को PM मोदी घाना पहुंचे थे। घाना में राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया था। इसके बाद PM मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो फिर अर्जेंटीना का दौरा किया। PM ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया होते हुए बुधवार को नामीबिया पहुंचे। यहां से भारत के लिए रवाना होंगे।
Landed in Windhoek a short while ago. Namibia is a valued and trusted African partner with whom we seek to boost bilateral cooperation. Looking forward to meeting President Dr. Netumbo Nandi-Ndaitwah and addressing the Namibian Parliament today.@SWAPOPRESIDENT pic.twitter.com/ox6LEqHOba
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2025
राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से PM मोदी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच डायमंड बिजनेस, जरूरी खनिजों और यूरेनियम सप्लाई पर चर्चा हो सकती है। मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। PM मोदी ने 'X' पर लिखा-नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ़्रीकी साझेदार है। जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और आज नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।
