PM मोदी का बीकानेर दौरा: राजस्थान को प्रधानमंत्री क्या देंगे सौगातें? यहां देखें पूरी लिस्ट

PM Modi inaugurated Khelo India Youth Games 2025
X
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का किया शुभारंभ।
PM Modi Visit Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। यहां जानें पीएम मोदी राजस्थान को क्या सौगात देंगे?

PM Modi Visit Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। जहां सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद करीब 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और पलाना में सभा को संबोधित करेंगे। यहां जानें पीएम मोदी राजस्थान को क्या सौगात देंगे?

पीएम मोदी बीकानेर दौरे में 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहां से रेल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित कार्य शुरू किया गया रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

पीएम मोदी सबसे पहले बीकानेर पहुंचने के बाद करणी माता मंदिर का दर्शन करेंगे। करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को 100 प्रतिशत बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

इन रेल लाइनों की रखेंगे आधारशिला

  • चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी)
  • सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
  • फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
  • उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
  • फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
  • समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)

तीन वाहन अंडरपास के निर्माण की भी रखेंगे आधारशिला
राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी तीन वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की भी आधारशिला रखेंगे। वह राजस्थान में सात सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4,850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली ये सड़क परियोजनाएं माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। ये राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही में सुगमता प्रदान करेंगे।

इन बिजली परियोजनाओं की होगी शुरुआत
पीएम मोदी बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

  • बीकानेर में सौर परियोजना
  • पावर ग्रिड नीमच
  • बीकानेर परिसर से निकासी के लिए पारेषण प्रणाली
  • फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार

राजस्थान में राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें 3,240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाएं शामिल हैं। इसमें अतिरिक्त भी 900 किलोमीटर नए राजमार्ग शामिल हैं।

नर्सिंग कॉलेजों का भी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 7 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story