PM Modi West Bengal Visit: कोहरे ने रोका पीएम मोदी का नदिया दौरा, नहीं हो सकी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग; कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली रैली को किया संबोधित

PM Modi West Bengal Visit Helicopter Landing Failed
X

पश्चिम बंगाल के नाडिया दौरे पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी घने कोहरे के कारण वहां नहीं पहुंच सके। (फाइल फोटो) 

पश्चिम बंगाल के नदिया दौरे पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी घने कोहरे के कारण वहां नहीं पहुंच सके। दो बार हेलिकॉप्टर लैंडिंग नाकाम रही, जिसके बाद उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया। जानिए पूरी अपडेट।

PM Modi West Bengal Visit: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शुक्रवार को मौसम की मार की वजह से प्रभावित हो गया। घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के चलते हेलिकॉप्टर दो बार प्रयास के बावजूद तय हेलिपैड पर लैंड नहीं कर सका, जिसके कारण प्रधानमंत्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा।

कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली लिया बैठक में हिस्सा

यात्रा में देरी के बीच पीएम मोदी ने समय का सदुपयोग करते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअली एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। अधिकारियों के अनुसार, मौसम साफ होने की उम्मीद में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की लगातार कोशिशें की गईं, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए लैंडिंग को टाल दिया गया।

अधिकारियों ने की आपात बैठक

कोलकाता एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ विशेष बैठकें होती रहीं, जिनमें यह तय करने पर चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री नदिया तक किस तरह पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग का विकल्प भी सामने आया, लेकिन दूरी और समय को देखते हुए उसे चुनौतीपूर्ण माना गया।

3200 करोड़ की परियोजनाओं पर टिकी हैं नजरें

पीएम मोदी के नदिया दौरे का मुख्य उद्देश्य करीब 3200 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है। इन परियोजनाओं के जरिए राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने और आर्थिक गतिविधियों को गति देने का लक्ष्य रखा गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के विस्तार पर फोकस

प्रधानमंत्री को नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बरजागुली से कृष्णानगर तक 66.7 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन में तब्दील करने की परियोजना का उद्घाटन करना है। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में बारासात से बरजागुली तक 17.6 किलोमीटर लंबे खंड के चार लेन निर्माण की आधारशिला भी रखी जानी है।

यात्रा होगी आसान, समय बचेगा

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क मार्ग से यात्रा न केवल अधिक सुरक्षित बल्कि तेज भी होगी। अनुमान है कि बेहतर हाईवे कॉरिडोर बनने से यात्रा का समय करीब दो घंटे तक कम हो जाएगा, जिससे ईंधन लागत घटेगी और यातायात प्रवाह सुधरेगा।

जनसभा को लेकर बना हुआ है इंतजार

पीएम मोदी को नदिया जिले के राणाघाट में जनसभा को भी संबोधित करना है। फिलहाल मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दृश्यता में सुधार होने पर ही आगे की यात्रा या वैकल्पिक व्यवस्था पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story