Delhi Car Blast: भूटान से लौटते ही PM मोदी सीधे एयरपोर्ट से पहुंचे LNJP अस्पताल, घायलों से की मुलाकात

PM Modi Delhi blast injured LNJP Hospital
X

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट घायलों से की मुलाकात

PM मोदी ने भूटान से लौटकर LNJP अस्पताल में दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की। बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे से लौटते ही दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में घायल लोगों से मुलाकात की। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सीधे लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों से संवाद किया, उनका मनोबल बढ़ाया और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

अस्पताल प्रशासन और वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को घायलों की मेडिकल रिपोर्ट और इलाज की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, साजिशकर्ताओं को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।”

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा,

“दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। देश विरोधी ताकतों को न्याय जरूर मिलेगा।”

प्रधानमंत्री की इस त्वरित संवेदनशीलता की भाजपा नेताओं ने भी सराहना की। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “यह एक ऐसे नेता का उदाहरण है जो 24x7 देश के लिए समर्पित है। विदेश यात्रा से आते ही बिना रुके अस्पताल पहुंचे- यही नेतृत्व की असली पहचान है।”

वहीं, शहजाद पूनावाला ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दे दिया है- षड्यंत्रकारी बचेंगे नहीं।”

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी धमाके के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों का हेल्थ अपडेट लिया और पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर सुरक्षा हालात का भी जायजा लिया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता देगी।

गौरतलब है कि यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और मामले की जांच तेज़ी से चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story