PM Modi Karnataka Visit: उडुपी में पीएम मोदी बोले- ‘गीता सिखाती है अत्याचारियों का अंत भी जरूरी’

उडुपी में पीएम मोदी बोले- ‘गीता सिखाती है अत्याचारियों का अंत भी जरूरी’
X

PM Modi Karnataka Visit

PM मोदी कर्नाटक दौरे पर उडुपी पहुंचे। लक्ष कंठ गीता परायण कार्यक्रम में बोले—गीता सिखाती है कि शांति की स्थापना के लिए अत्याचारियों का अंत भी आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने श्री कृष्ण, राम मंदिर और केंद्र की योजनाओं पर भी बड़ा बयान दिया।

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय कर्नाटक दौरे पर आज उडुपी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पर्याय–लक्ष कंठ गीता परायण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का विशेष अभिनंदन किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उडुपी से उनका रिश्ता विशेष रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 1968 में उडुपी ने जनसंघ के वी.एस. आचार्य को नगर परिषद में जीत दिलाकर सुशासन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा- “आज जो स्वच्छता अभियान देशभर में दिखता है, उसका मॉडल उडुपी ने 50 साल पहले अपनाया था।”

एक लाख कंठों की ऊर्जा अद्भुत

कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह की ओर देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब एक स्वर में हजारों लोग गीता के श्लोकों का पाठ करते हैं, तो वह ऊर्जा मन और मस्तिष्क को नई शक्ति प्रदान करती है। उनके शब्दों में यही ऊर्जा अध्यात्म की शक्ति है और यही सामाजिक एकता का आधार है। राम मंदिर आंदोलन में उडुपी की भूमिका देश जानता है।

पीएम मोदी ने बताया कि उडुपी आने से तीन दिन पहले वे अयोध्या में थे, जहां विवाह पंचमी के दिन राम मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना हुई। उन्होंने कहा-“राम मंदिर आंदोलन में उडुपी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है यह इतिहास का हिस्सा है।

श्री कृष्ण की शिक्षाओं से प्रेरित हैं सरकार की नीतियां: PM मोदी

पीएम मोदी ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी योजनाएं भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा-“श्री कृष्ण हमें बताते हैं कि गरीबों की मदद सर्वोच्च कर्तव्य है, और महिलाओं का सम्मान समाज का पथदर्शक है।”

गीता सिखाती है शांति की रक्षा के लिए अत्याचार का अंत आवश्यक

पीएम मोदी ने कहा कि गीता केवल शांति की नहीं, बल्कि अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की भी शिक्षा देती है। उन्होंने कहा-“हम शांति स्थापित करना भी जानते हैं और शांति की रक्षा करना भी जानते हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारा संकल्प दुनिया को दिखाया है।”

सुवर्ण तीर्थ मंतप और कनक कवच का करेंगे उद्घाटन

इस दौरे में पीएम मोदी ‘सुवर्ण तीर्थ मंतप’ का उद्घाटन करेंगे और कनाक कवच भक्तों को समर्पित करेंगे। यह वही स्थान है जहां से संत कनकदास ने पहली बार भगवान कृष्ण के दर्शन किए थे। उडुपी श्री कृष्ण मठ की स्थापना लगभग 800 वर्ष पहले द्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक श्री मध्वाचार्य ने की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story