रिएक्शन: मोदी के भाषण पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और TMC का पलटवार- चीन और ट्रंप पर क्यों चुप रहे पीएम?

पीएम मोदी के संसद भाषण के बाद राहुल गांधी, अखिलेश यादव और TMC सांसदों ने कड़े सवाल उठाए।
pm modi speech reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने हालिया भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की। लेकिन जैसे ही उनका भाषण समाप्त हुआ, विपक्षी नेताओं- कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस- ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर चीन और ट्रंप से जुड़े सवालों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी का तीखा हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में चीन का नाम तक नहीं लिया। ट्रंप ने 29 बार सीजफायर की बात की, लेकिन पीएम ने उसका जवाब नहीं दिया।" राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ट्रंप झूठ बोल रहे थे या नहीं, जबकि देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था।
#WATCH | Delhi: After PM Narendra Modi's speech, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "He never said it clearly that Trump was lying... In his entire speech, not once did he mention China. The whole nation knows that China helped Pakistan in every way, but the Prime Minister and… pic.twitter.com/M4bvFldPFl
— ANI (@ANI) July 29, 2025
गौरव गोगोई का आरोप
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा श्रेय खुद को देने की कोशिश की, जबकि देश की जनता ने भारतीय सेना और सरकार दोनों का समर्थन किया। पीएम ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।"
#WATCH | Delhi: After PM Narendra Modi's speech, Congress MP Gaurav Gogoi says, "In his 2-hour speech, PM Modi attempted to take the entire credit for Operation Sindoor. At the beginning of his speech, he said that the people of the country supported him. Wrong. People completely… pic.twitter.com/3cloOeUdCK
— ANI (@ANI) July 29, 2025
अखिलेश यादव का तंज
सपा नेता अखिलेश यादव बोले, "भाजपा को बातों में कोई नहीं हरा सकता। जो देश हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है, उसके बारे में कोई चर्चा नहीं। सरकार बताए कि 2014 से अब तक भारत का क्षेत्रफल घटा है या नहीं?"
#WATCH | Delhi: After PM Narendra Modi's speech, SP MP Akhilesh Yadav says, "BJP ko baaton mein koi nahi hara sakta. If the BJP doesn't see a threat standing behind Pakistan, then who can show them that? A country that is snatching away our market, which is encroaching on our… pic.twitter.com/mIsK3Y18hC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
टीएमसी का सवाल
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "पीएम के भाषण में कुछ भी नया नहीं था। 26 जवान क्यों शहीद हुए, इसका जवाब नहीं मिला। ट्रंप जब श्रेय ले रहे थे, तब पीएम ने उन्हें क्यों नहीं टोका?"
#WATCH | On PM Narendra Modi, TMC MP Kalyan Banerjee says, "There was nothing new. No answer has been given for the question we raised. We are proud of our armed forces and we are with our Prime Minister, we said this already. We just need answers to two questions: why were 26… pic.twitter.com/TxBuN6NquI
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मोदी ने ट्रंप के युद्धविराम दावे पर चुप्पी साधी: पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम ने पहल्गाम हमले और ट्रंप के युद्धविराम दावे जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पवन खेड़ा ने कहा, "आपको सीधा जवाब देना था कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ? इसमें किसकी ज़िम्मेदारी थी? सुरक्षा में चूक कैसे हुई? लेकिन हमें इन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला।" उन्होंने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम की घोषणा कर रहे थे, तब भारत सरकार की तरफ से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई।
"ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की, लेकिन हमें आज तक ये जवाब नहीं मिला कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? और सबसे ज़रूरी बात, पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उन्हें बस एक लाइन कहनी थी- ट्रंप झूठ बोल रहे हैं... लेकिन वो भी नहीं कहा।"
