ओडिशा दौरा: PM मोदी ने दी स्वदेशी 4G तकनीक की सौगात, 26.7 हजार गांवों को मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

PM Modi,  Digital India, Odisha News, PM Narendra Modi, PM Modi Speech
X

प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे पर। 

PM मोदी ने आज ओडिशा में BSNL की स्वदेशी 4G सेवा की शुभारंभ किया। अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलवे और स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की भी सौगात दी।

PM Modi Odisha Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार, 27 सितंबर ) को ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे पर हैं। उन्होंने स्वदेशी 4G तकनीक आधारित दूरसंचार सेवा और 97,000 से अधिक BSNL 4G टावरों का उद्घाटन किया। यह टॉवर दूरदराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ने का काम करेंगे।

बीएसएनएल की यह 4G सेवा पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसे सी-डॉट, तेजस नेटवर्क और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मिलकर विकसित किया है। यह सिस्टम भविष्य में आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन ओडिशा और गुजरात दो राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक सफर कराएगी। इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

CM मोहन माझी बोले-

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद, पाकिस्तान में आतंकवादियों को भारत की प्रतिक्रिया ने रणनीतिक सिद्धांत को बदल दिया है। हमने जब से सरकार बनाई है, प्रधानमंत्री 7 बार ओडिशा आए। पिछले साल अपने जन्मदिन पर माताओं और बहनों के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10 हजार मिलते हैं।

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक, डिजिटल भारत निधि से देश के दूरस्थ इलाकों में 14,180 मोबाइल टावरों लगाए गए हैं। यह 26,700 गांवों को मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट करेंगे। 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगे।

यह सौगत भी मिलेंगी

  • 1700 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन
  • उधना (गुजरात)-ओडिशा के बेरहामपुर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर के वीआईएमएसएआर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दर्जा
  • आठ आईआईटी का विस्तार होगा।
  • अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता


PM मोदी ने X पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा-ओडिशा के झारसुगुड़ा में आज 50,000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन होंगे। ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में 97,500 से अधिक दूरसंचार टावर चालू किए जाएँगे। इनका निर्माण स्थानीय तकनीक पर आधारित है।

पीएम मोदी ने कहा, रेल संपर्क, आईआईटी के बुनियादी ढांचे का विस्तार, कौशल विकास केंद्र, आवास और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं। ये कार्य एक ऐसे विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप हैं जहाँ गरीबों और वंचितों को सर्वांगीण विकास की सुविधा मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story