PM मोदी का पूर्वोत्तर दौरा: मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन, असम और मणिपुर को करोड़ों की सौगात

मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन: असम और मणिपुर को सौगात देंगे PM मोदी
X

मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन: असम और मणिपुर को सौगात देंगे PM मोदी

PM मोदी ने मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया। असम, मणिपुर, कोलकाता और बिहार को 71,850 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात।

PM Modi Northeast Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर 2025) को मिजोरम के बैराबी-सैरांग के बीच नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। इससे पूर्वोत्तर के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी इस तीन दिवसीय यात्रा में मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में 71,850 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

मिजोरम में रेलवे का नया अध्याय शुरू

प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर भारी बारिश के कारण आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच पाया, जिस कारण उन्होंने लेंगपुई एयरपोर्ट से ही बैराबी-सैरांग रेल लाइन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान 3 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। कहा, आइजोल आज से भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया। मिजोरम की जनता के लिए यह ऐतिहासिक दिन है।

मिजोरम में PM मोदी ने क्या कहा?

  • प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, 2014 से पहले टूथपेस्ट, साबुन और तेल जैसी रोज़मर्रा की चीजों पर 27% तक टैक्स देना पड़ता था। आज इन पर केवल 5% जीएसटी लगता है।
  • कांग्रेस सरकारें दवा, टेस्ट किट और इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी भारी टैक्स लगाती थीं। इससे आम आदमी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मंहगी हो जाती थीं। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं और इंश्योरेंस को आसान बना दिया है।

मणिपुर और असम को बड़ी उम्मीद

मणिपुर में प्रधानमंत्री करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। असम के गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह और कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेंगे। इसके बाद बिहार में विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story