Italy India Relations: जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को भेजा इटली आने का न्योता, जानें कब हो सकती है मुलाकात?

जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को भेजा इटली आने का न्योता, जानें कब हो सकती है मुलाकात?
X
इटली के डिप्टी प्रधानमंत्री तजानी ने पीएम मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से 2026 में इटली आने का औपचारिक निमंत्रण भी सौंपा।

भारत और इटली के रिश्तों में एक नई गर्माहट दिखाई दी है। इटली के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी इन दिनों भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार शाम उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात बेहद सकारात्मक और उपयोगी बताई गई।

इस मुलाकात के दौरान तजानी ने पीएम मोदी को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से 2026 में इटली आने का औपचारिक निमंत्रण भी सौंपा। तजानी ने बताया कि पीएम मोदी की तरफ से न्योते पर ‘हां’ में सकारात्मक जवाब मिला है, हालांकि यात्रा की सटीक तारीख अभी तय नहीं की गई है।

भारत–इटली रिश्तों में नए दौर की शुरुआत

विदेश मंत्री तजानी ने कहा कि भारत–इटली संबंध एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उनके अनुसार, आने वाले वर्षों में दोनों देशों का सहयोग और मजबूत होगा। व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक सहयोग में बड़े अवसर खुलेंगे। इटली भारत को वैश्विक साझेदार के रूप में बेहद महत्वपूर्ण मानता है

तजानी ने यह भी कहा कि भारत और इटली का भविष्य बेहतर संभावनाओं से भरा हुआ है और पीएम मोदी की संभावित इटली यात्रा दोनों देशों के संबंधों को नई गति दे सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story