NMIA Inauguration: PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, मेट्रो लाइन का भी दिया तोहफा

Navi Mumbai Inauguration Live
X

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद गौतम अदाणी पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए। 

PM मोदी ने 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह डिजीयात्रा, हरित ऊर्जा और लोटस थीम से प्रेरित है। नीचे पढ़िये विस्तार से...

NMIA Inauguration Live: भारत का सपना आज साकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को देश के सबसे आधुनिक और स्मार्ट हवाई अड्डे नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भी उपस्थित रहे। यह हवाई अड्डा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) की भीड़ को कम करेगा और भारत के विमानन उद्योग में नई ऊर्जा लाएगा।

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मुंबई में नया हवाई अड्डा (एनएमआईए) है, जो एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब होगा। आज शहर में आसान यात्रा की सुविधा के लिए एक पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो भी है।

पीएम ने आगे कहा कि मुंबई जैसे शहर में इतने सावधानीपूर्वक निर्माण के साथ भूमिगत मेट्रो का शुभारंभ एक बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारी ताकत हमारे युवाओं में निहित है, इसलिए हर नीति उनके लिए अधिकतम रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है।

उद्घाटन समारोह के लाइव अपडेट्स देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें-

NMIA का डिज़ाइन ज़ाहा हदीद आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है, जो कमल के फूल से प्रेरित है। यह भारत का पहला पूरी तरह डिजीयात्रा-सक्षम डिजिटल एयरपोर्ट है। यहां AI, फेस रिकग्निशन और ऑटोमेशन सिस्टम के ज़रिए पूरी तरह कागज़-मुक्त और सुगम यात्रा होगी।


हरित और टिकाऊ हवाई अड्डा

NMIA को भारत का ग्रीन एयरपोर्ट मॉडल माना जा रहा है। इसमें 47 मेगावाट सौर ऊर्जा, सतत विमानन ईंधन (SAF) और इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती हैं।

शानदार कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाएं

  • यह हवाई अड्डा एक्सप्रेसवे, मेट्रो, उपनगरीय रेल और वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा- भारत में अपनी तरह का पहला हवाई अड्डा।
  • पहले चरण में इसकी क्षमता 2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष होगी, जबकि आगे चलकर 9 करोड़ यात्री और 32.5 लाख मीट्रिक टन कार्गो संभालने की क्षमता होगी।
  • यहां 66 चेक-इन काउंटर, 22 सेल्फ बैग ड्रॉप मशीनें और ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) जैसी भविष्यवादी सुविधाएं होंगी।

आर्थिक विकास और रोजगार का केंद्र

इस परियोजना से 2 लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे। साथ ही, यह विमानन, लॉजिस्टिक्स, IT और रियल एस्टेट में औद्योगिक विकास को भी गति देगा। देश की सबसे बड़ी MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) सुविधा भी यहीं स्थापित की गई है।

दिसंबर से उड़ानें शुरू

दिसंबर 2025 से NMIA से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर ने संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

Live Updates

  • 8 Oct 2025 4:38 PM

    भारत दुनिया का सबसे युवा देश- पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारी ताकत हमारे युवाओं में निहित है, इसलिए हर नीति उनके लिए अधिकतम रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है।


  • 8 Oct 2025 4:36 PM

    उड़ान योजना ने हवाई सफर को आसान बनाया- पीएम

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'नए हवाई अड्डों और किफायती हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना ने देश में हवाई यात्रा को आसान बना दिया है।'


  • 8 Oct 2025 4:34 PM

    कांग्रेस ने देश को कमजोर किया- पीएम

    पीएम मोदी ने समारोह के संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कमजोरी का मैसेज दिया। आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए। कांग्रेस के बड़े नेता ने खुलासा किया कि मुंबई हमले के बाद सेना पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन उस समय सत्ता संभाल रही कांग्रेस की सरकार ने विदेशी दबाव में आकर सेना को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा कि किसके दबाव में आकर कांग्रेस ने मुंबई और राष्ट्र की भावनाओं की अनदेखी करते हुए फैसले लिए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को कमजोर किया। इसकी कीमत देश के जवानों का बार-बार जान देकर चुकानी पड़ी। पीएम ने कहा कि आज का भारत दुश्मन को डटकर जवाब देता है।


  • 8 Oct 2025 4:31 PM

    नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश 'विकसित भारत' की दिशा में काम कर रहा है। विकसित भारत वह है जहां गति और प्रगति दोनों हो, और जहां जन कल्याण सर्वोपरि हो और सरकारी योजनाएं नागरिकों के जीवन को आसान बनाएं।


  • 8 Oct 2025 4:29 PM

    पीएम मोदी का लाइव संबोधन

    यहां लाइव देखें पीएम मोदी का संबोधन...


  • 8 Oct 2025 4:28 PM

    पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के युवाओं के लिए अनगिनत अवसरों का समय है। देश में युवाओं के लिए रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण उपलब्ध होगा। पीएम ने महाराष्ट्र के युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


  • 8 Oct 2025 4:26 PM

    महाराष्ट्र के लिए पीएम ने कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।


  • 8 Oct 2025 4:15 PM

    मुंबई मेट्रो लाइन-3 का भी उद्घाटन हुआ

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अंतिम चरण, मुंबई मेट्रो लाइन-3 का भी उद्घाटन किया। ये मेट्रो लाइन आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली हुई है। इसका निर्माण 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

  • 8 Oct 2025 4:11 PM

    'आज मुंबई-महाराष्ट्र के लिए सपने पूरे होने का दिन'

    सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों के लिए सपने पूरे होने का दिन है।


  • 8 Oct 2025 4:01 PM

    गौतम अदाणी ने पीएम मोदी को सम्मानित किया

    नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story