PM Modi Gujarat Visit: केवड़िया में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, दिल्ली में आर्यन शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Prime Minister Narendra Modi will be on a visit to Gujarat and Delhi on October 30–31.
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30–31 अक्टूबर को गुजरात और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। एकता नगर में ₹1,140 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे। 31 अक्टूबर को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एकता नगर (केवड़िया) में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करेंगे।

30 अक्टूबर: गुजरात दौरे का पहला दिन

शाम 5:15 बजे, प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर हरित गतिशीलता (Green Mobility) को प्रोत्साहित करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे, वे 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटन अनुभव को समृद्ध करना, क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाना और इको-टूरिज्म व सतत विकास को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं:

  1. राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय
  2. गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (चरण-1)
  3. वामन वृक्ष वाटिका
  4. सतपुड़ा सुरक्षा दीवार
  5. ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें
  6. नर्मदा घाट विस्तार एवं स्मार्ट बस स्टॉप (चरण-2)

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं

  1. भारत के शाही राज्यों का संग्रहालय
  2. वीर बालक उद्यान
  3. खेल परिसर
  4. वर्षा वन परियोजना

इस अवसर पर प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

31 अक्टूबर: राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह

सुबह 8 बजे, प्रधानमंत्री मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे, राष्ट्र को एकता की शपथ दिलाएंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।

परेड की मुख्य झलकियां

  1. बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां
  2. रामपुर और मुधोल हाउंड्स की विशेष टुकड़ियां
  3. गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता
  4. असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल प्रदर्शन

समारोह में वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और ‘विविधता में एकता’ थीम पर दस राज्यों की झांकियां प्रस्तुत होंगी। करीब 900 कलाकार भारतीय संस्कृति की विविधता को प्रदर्शित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री ‘आरम्भ 7.0’ कार्यक्रम में 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के 660 प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम “शासन की पुनर्कल्पना (Reimagining Governance)” विषय पर आधारित है।

दिल्ली कार्यक्रम: आर्यन शिखर सम्मेलन 2025

31 अक्टूबर दोपहर 2:45 बजे, प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के रोहिणी में अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करेंगे। यह आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘ज्ञान ज्योति महोत्सव’ का हिस्सा है।

इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिनिधि महर्षि दयानंद के सुधारवादी विचारों पर चर्चा करेंगे। “सेवा के 150 स्वर्णिम वर्ष” प्रदर्शनी में आर्य समाज के शिक्षा, समाज सुधार और आध्यात्मिक योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न के अनुरूप वैदिक सिद्धांतों और स्वदेशी मूल्यों के प्रसार का आह्वान करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story