PM Modi का राष्ट्र को संबोधन: स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत तक...; GST सुधार को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री, स्पीच की 5 बड़ी बातें

PM Modi GST reforms
X

पीएम मोदी ने रविवार, 21 सितंबर को राष्ट्र को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले GST सुधार आम परिवारों की बचत बढ़ाएंगे, रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी और युवाओं को लाभ मिलेगा। पीएम ने 'Made in India' सामान खरीदने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (21 सितंबर) को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर 2025 से देश में नए GST सुधार (GST Reforms) लागू होंगे। उन्होंने इसे 'देश का बचत उत्सव' बताया और कहा कि इन सुधारों से हर परिवार को राहत मिलेगी और भारत की विकास यात्रा और तेज होगी। आइए पीएम मोदी की स्पीच की 5 बड़ी बातों पर एक नजर डालते हैं।

1. केवल दो टैक्स स्लैब – 5% और 18%

पीएम मोदी ने कहा कि अब GST व्यवस्था में केवल दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) होंगे। इससे रोजमर्रा की अधिकांश वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी।

  • खाद्य पदार्थ, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट
  • स्वास्थ्य व जीवन बीमा सेवाएं

इनमें या तो टैक्स नहीं लगेगा या सिर्फ 5% टैक्स देना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले 12% टैक्स वाले 99% सामान अब 5% स्लैब में लाए गए हैं।

2. मिडिल क्लास की बचत ₹2.5 लाख करोड़ तक

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुधारों के साथ-साथ आयकर (I-T) छूट सीमा बढ़ाने के फैसले से देश की जनता को ₹2.5 लाख करोड़ की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत है और युवाओं को भी रोजगार व अवसर उपलब्ध कराएगा।

3. 2017 से अब तक GST का सफर

मोदी ने याद बताया कि जब 2017 में जीएसटी लागू किया गया था, तब देश अनेक करों के जाल में फंसा हुआ था। ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट और सर्विस टैक्स जैसे दर्जनों कर लोगों और व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण थे। अब यह जटिलता खत्म हो चुकी है और व्यापार करना आसान हुआ है।

4. युवाओं के लिए नए अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों से युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे। जीएसटी के सरल ढांचे से व्यापार में तेजी आएगी, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

5. 'Made in India' खरीदने की अपील

पीएम मोदी ने देशवासियों से ‘Made in India’ उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा, ''आइए हम ऐसे सामान खरीदें जो भारत में बने हों, जिनमें हमारे युवाओं की मेहनत और पसीना शामिल हो। यही आत्मनिर्भर भारत की ओर एक सशक्त कदम है।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story