दुर्गापुर रैली: PM मोदी बोले-बंगाल के विकास में दीवार बनकर खड़ी TMC, इसे हटाना ही होगा

दुर्गापुर रैली में पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला, ₹5000 करोड़ की सौगात
PM Modi Durgapur rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जुलाई 2025) पश्चिम बंगाल को 5000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगत दी। दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते जुए कहा, बंगाल बदलाव और विकास चाहता है। जो लोग विकास चाहते हैं, वे BJP पर भरोसा करते हैं। बंगाल के लोग अब TMC सरकार से विकास की अपेक्षा नहीं रखते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक इस्पात नगरी होने के नाते, दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र भी है। देश के विकास में दुर्गापुर की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये विकास परियोजनाएं कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और इस्पात नगरी की पहचान को मजबूत करेंगी।
TMC’s misrule in West Bengal has been marked by lies, lawlessness and loot. The people are turning towards the BJP with hope. Watch from Durgapur. https://t.co/SZMEEM8rmb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
- प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क को बेहतर बनाने काफी काम हुआ है। यहां बड़ी संख्या में वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुर्गापुर और रघुनाथपुर के कारखानों को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है। इनमें 1500 करोड़ का निवेश हुआ है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर मैं बधाई देता हूं। 2047 तक हम विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल का युवा आज दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है। छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें दूसरे राज्य जाना पड़ता है। यहां नए उद्योग आने की बजाय पुराने बंद हो रहे हैं। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह सावन का पवित्र महीना है और इस पवित्र समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। भाजपा के पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने हैं और वह 'विकसित पश्चिम बंगाल' का विकास करना चाहती है।
दुर्गापुर रैली में PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- मुर्शिदाबाद में हत्या और लचर पुलिस व्यवस्था पर कहा, यहां जान भी सुरक्षित नहीं, वहां निवेशक क्यों आएंगे?
- महिला अपराध पर TMC की चुप्पी पर सवाल उठाए कहा, बेटियों के साथ अत्याचार होता है और सरकार अपराधियों को बचाती है।
- पीएम मोदी ने कहा, बंगाल के विकास में TMC दीवार बनकर खड़ी है। जब यह दीवार गिरेगी तभी यहां असली परिवर्तन आएगा।
- पीएम मोदी ने कहा बंगाल सरकार युवा, शिक्षा और कौशल के मोर्चे पर पीछे हैं, लेकिन भ्रष्टाचारियों के लिए नीतियां बना रही है।
- पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की ऐतिहासिक औद्योगिक विरासत है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बिधान चंद्र राय की भूमि है।
- पीएम मोदी ने कहा, स्टील उद्योग की नींव यहीं रखी गई। बंगाल ने भारत को औद्योगिक दिशा दी है।
- पीएम मोदी ने कहा, रेलवे में सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार, स्टेशन का आधुनिकीकरण हो रहा है।
- दुर्गापुर में निवेश को प्रोत्साहन करते हुए कहा, इन योजनाओं से यहां की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
- पीएम मोदी ने कहा, हमें सिर्फ एक अवसर दें। बंगाल का भविष्य उज्जवल बनाएं।
- पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत में बंगाल की बड़ी भूमिका है। हमारी योजनाएं सिर्फ कागज़ पर नहीं, ज़मीन पर उतर रही हैं।
