PM मोदी-ट्रंप की फोन बात: दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों, ट्रेड डील और वैश्विक स्थिरता पर की चर्चा

PM मोदी और ट्रंप की फोन वार्ता: ट्रेड डील लगभग फाइनल, वैश्विक स्थिरता पर सहमति (File Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी चर्चा बेहद सकारात्मक और रोचक रही।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई और साथ ही क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और खुशहाली के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

यह कॉल ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी वार्ताकार नई दिल्ली में दो दिन की अहम ट्रेड बातचीत शुरू कर चुके हैं। वॉशिंगटन में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत ने लम्बे समय से लंबित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अब तक का सबसे मजबूत प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से अटकी ट्रेड डील आगे बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है।
दिलचस्प बात यह है कि यह फोन वार्ता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत है, जिसने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) ने पुष्टि की है कि अधिकांश बड़े मुद्दे हल हो चुके हैं और बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, भारत और अमेरिका एक ऐसे समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं जो स्थिरता, संतुलन और विकास को प्राथमिकता देता हो।
2025: मोदी-ट्रंप के बीच चार बार हुई फोन पर बातचीत
2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कुल 4 आधिकारिक फोन बातचीत हुईं। ये वार्ताएं सुरक्षा, ट्रेड, क्षेत्रीय स्थिरता और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने पर केंद्रित रहीं। वर्ष के दौरान ट्रंप द्वारा कई बार अतिरिक्त कॉल प्रयास भी किए गए, लेकिन वे सफल बातचीत में शामिल नहीं हैं।
- 27 जनवरी: ट्रंप के दूसरे कार्यकाल शुरू होने के बाद पहला कॉन्ग्रेचुलेटरी कॉल। इंडो-पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और यूरोप में सुरक्षा सहयोग पर चर्चा। मोदी ने इसे “म्यूचुअली बेनिफिशियल पार्टनरशिप” कहा।
- 17 जून: G7 समिट से ट्रंप के जल्द लौटने के बाद बातचीत। फोकस: ट्रेड मुद्दे और रीजनल चुनौतियां।
- 9 अक्टूबर: गाज़ा पीस प्लान की सफलता पर मोदी ने बधाई दी। ट्रंप के गलत दावे के बाद MEA ने कॉल की पुष्टि की।
- 11 दिसंबर: द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा, ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी और टेक्नोलॉजी पर विस्तृत चर्चा। मोदी ने वार्ता को “वार्म और एंगेजिंग” बताया।
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त 2025 में ट्रेड टैरिफ विवाद के दौरान ट्रंप ने “कई बार” मोदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में संख्या 4 प्रयास तक बताई गई, पर ये सफल वार्ताओं का हिस्सा नहीं हैं।
