PM मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: स्वदेशी अपनाएं, स्वस्थ रहें, देश के लोगों से की ये खास अपील

स्वदेशी अपनाएं, स्वस्थ रहें, देश के लोगों से की ये खास अपील
X
PM Modi Diwali Message 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से ‘स्वदेशी अपनाने’ और ‘स्वस्थ रहने’ की अपील की

PM Modi Diwali Message 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से ‘स्वदेशी अपनाने’ और ‘स्वस्थ रहने’ की अपील की। उन्होंने कहा कि यह राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की दूसरी दीपावली है एक ऐसा पर्व जो हमें धर्म, साहस और न्याय की प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि भगवान श्रीराम हमें सिखाते हैं कि धर्म का पालन करना और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि इसका जीवंत उदाहरण कुछ महीने पहले हुए ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिला, जब भारत ने धर्म और न्याय दोनों का पालन करते हुए निर्णायक कदम उठाया।

विकास की राह पर देश

पीएम मोदी ने कहा कि हाल के समय में कई लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा को अपनाया है और संविधान में विश्वास जताया है, जो राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि देश ने हाल ही में नेक्स्ट-जनरेशन सुधारों (Next-Gen Reforms) की शुरुआत की है। नवरात्रि के पहले दिन से कम जीएसटी दरें लागू की गईं, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिकों को हज़ारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कई संकटों से गुजर रही दुनिया में भारत आज स्थिरता और संवेदनशीलता का प्रतीक बन चुका है। भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।”


‘स्वदेशी अपनाएं और स्वस्थ रहें’ का संदेश

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे हर खरीदारी करते समय गर्व से कहें “यह स्वदेशी है!” उन्होंने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वच्छता बनाए रखने, स्वास्थ्य पर ध्यान देने, और तेल के उपयोग को 10% कम करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story