सिडनी आतंकी हमला: बॉन्डी बीच हमले की PM मोदी ने की कड़ी निंदा, बोले- "भारत इस दुखद घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ"

सिडनी आतंकी हमला: बॉन्डी बीच हमले की PM मोदी ने की कड़ी निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। यह हमला यहूदी समुदाय के पवित्र पर्व हनुक्का के पहले दिन आयोजित एक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 29 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना ने न केवल ऑस्ट्रेलिया, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है।
इस दुखद हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की जनता इस कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्दोष लोगों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध है और इसे किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।
पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त और स्पष्ट रुख को दोहराते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर चलता है और उसके सभी रूपों, स्वरूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की अपील की।
Strongly condemn the ghastly terrorist attack carried out today at Bondi Beach, Australia, targeting people celebrating the first day of the Jewish festival of Hanukkah. On behalf of the people of India, I extend my sincere condolences to the families who lost their loved ones.…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बॉन्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला घिनौना और अमानवीय है।
उन्होंने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है और भारत इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ पूरी तरह एकजुट है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के वक्त समुद्र तट पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी चपेट में आए।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे, जबकि कुछ लोग घायलों को सीपीआर देने और प्राथमिक मदद पहुंचाने की कोशिश करते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमलावरों ने 50 से अधिक राउंड फायर किए। सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई में एक हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में हिरासत में है।
Mass shooting done in Sydney by Modi to distract from vote chori & to win West Bengal elections. pic.twitter.com/8xVOGlLFBk
— Squint Neon (@TheSquind) December 14, 2025
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसे सुनियोजित आतंकी हमला बताते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।
