सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह: PM मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, बोले- "यह उत्सव नहीं एक दिव्य वरदान है"

PM मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, बोले- यह उत्सव नहीं एक दिव्य वरदान है
X

pm modi। 

PM मोदी ने पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किए। संबोधन में सेवा, शिक्षा और सुकन्या योजना पर प्रमुख बातें कहीं।

देश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आयोजित श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकटों का सेट जारी किया। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक और भक्ति से भरा हुआ था। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत इस बात से की कि सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी वर्ष केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी के लिए एक दिव्य वरदान है। उन्होंने कहा कि साईं बाबा भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, प्रेम, करुणा और सेवा का अद्भुत संदेश आज भी करोड़ों लोगों की जिंदगी में मार्गदर्शन की तरह काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि साईं बाबा का व्यक्तित्व "वसुधैव कुटुम्बकम" की उस भावनात्मक सोच का जीता-जागता उदाहरण था, जिसमें पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखा जाता है। इसी भावना के कारण यह जन्म शताब्दी वर्ष सार्वभौमिक प्रेम, शांति और सेवा का महापर्व बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया गया है, जिसमें सत्य साईं बाबा के सेवा कार्यों और जीवन दर्शन का प्रतिबिंब मिलता है।

उन्होंने कहा कि बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, आश्रमों या प्रवचनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव समाज के हर हिस्से में दिखाई देता है। आज भारत के बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी इलाकों तक, शिक्षा, संस्कृति और चिकित्सा सेवाओं में एक अद्भुत बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के समाजसेवा में लगे हैं और “मानव सेवा ही माधव सेवा” को जीवन का सबसे बड़ा आदर्श मानते हैं।

प्रधानमंत्री ने सत्य साईं अस्पतालों की सराहना करते हुए कहा कि इन्हें देखकर गरीब परिवार दंग रह जाते हैं, क्योंकि यहां बिलिंग का कोई काउंटर नहीं होता। अस्पताल में इलाज पूरी तरह मुफ्त है, लेकिन इसके बावजूद मरीजों को सम्मान, सुविधा और उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल सेवा मिलती है। यह मॉडल बाबा के त्याग, करुणा और मानवता की उस सोच को दर्शाता है, जो दुनिया के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि आज पुट्टपर्थी में 20 हजार बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए हैं, जो बेहद सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने दस साल पहले बेटियों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी।

यह देश की उन योजनाओं में शामिल है, जिनमें 8.2 प्रतिशत की सबसे अधिक ब्याज दर बेटियों को मिलती है। अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते इस योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं और करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि इन खातों में जमा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि साईं परिवार द्वारा 20 हजार बेटियों के खाते खुलवाना एक बहुत बड़ा सेवा कार्य है, जो आने वाले समय में इन बेटियों की पढ़ाई और भविष्य को मजबूत आधार देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सत्य साईं बाबा का जीवन और संदेश नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी भक्तों, श्रद्धालुओं और नागरिकों को जन्मशती वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा द्वारा दिखाए गए प्रेम, त्याग और सेवा के मार्ग पर चलने की बात कही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story