PM मोदी का TMC पर तीखा हमला: बोले- केंद्र का पैसा लूट रही ममता सरकार, बंगाल के गरीबों की दुश्मन बनी टीएमसी

PM Modi Bengal Visit Attack on Mamta govt
X

बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने TMC सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने TMC सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र का पैसा बंगाल में लूटा जा रहा है।

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी जाने वाली विकास राशि का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा, बल्कि उसे सत्ताधारी दल के लोग हड़प रहे हैं। पीएम मोदी ने TMC सरकार को निर्दयी और निर्मम बताते हुए कहा कि यह पार्टी बंगाल के गरीबों के हितों के खिलाफ काम कर रही है।

मालदा से PM मोदी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए पैसे भेजती है, लेकिन बंगाल में वही पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने दावा किया कि TMC के लोग योजनाओं को लूट का जरिया बना चुके हैं और यही वजह है कि राज्य का विकास बाधित हो रहा है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन

मालदा दौरे के दौरान पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी। पीएम ने ट्रेन के ड्राइवर से बातचीत की और बच्चों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव देंगी।

'मेक इन इंडिया' का प्रतीक है वंदे भारत: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी लोग विदेशों जैसी ट्रेनों का सपना देखते थे, लेकिन आज वही सपना भारत में साकार हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह मेक इन इंडिया है, जिसमें भारतीय इंजीनियरों और श्रमिकों की मेहनत शामिल है। उन्होंने इसे मां काली की धरती को मां कामाख्या की धरती से जोड़ने वाला सेतु बताया।

₹3,250 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेल और सड़क क्षेत्र की ₹3,250 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअली चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जो उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेंगी।

PM मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

पूर्वी भारत में भाजपा पर बढ़ा भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि दशकों तक नफरत की राजनीति ने इस क्षेत्र को रोके रखा, लेकिन भाजपा ने इसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।

बंगाल के चारों ओर भाजपा की सरकारें

PM ने कहा कि बंगाल के पड़ोसी राज्यों में भाजपा या NDA की सरकारें हैं और अब समय आ गया है कि बंगाल भी विकास की इस धारा से जुड़े।

मालदा की सांस्कृतिक पहचान का जिक्र

प्रधानमंत्री ने मालदा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को नमन करते हुए कहा कि यह क्षेत्र रेशम, लोक संगीत और आम के लिए जाना जाता है और बंगाल की समृद्धि का अहम केंद्र रहा है।

मुंबई में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का उल्लेख

PM मोदी ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई जैसे शहरों में रिकॉर्ड समर्थन यह दिखाता है कि देश का युवा भाजपा के विकास मॉडल पर भरोसा कर रहा है।

PM मोदी का आगामी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री अगले दिन असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के सिंगूर में रेलवे और कनेक्टिविटी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story