उप राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सम्मान, PM मोदी ने नेहरू पर किया सियासी हमला

उपराष्ट्रपति चुनाव: संसदीय दल की बैठक में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णनन को सम्मानित करते मोदी।
NDA Parliamentary Meeting: दिल्ली में संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार (19 अगस्त 2025) एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया। साथ ही सभी दलों समर्थन की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें रखीं। देश के पिछड़ेपन के लिए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। कहा, पंडित नेहरू ने भारत के साथ पानी (सिंधु जल संधि) का भी बंटवारा कर दिया।
Prime Minister @narendramodi and other NDA leaders welcome Maharashtra Governor and NDA’s Vice Presidential candidate, CP Radhakrishnan, during the #NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/AnUIy71767
— DD News (@DDNewslive) August 19, 2025
सीपी राधाकृष्णन का परिचय
प्रधानमंत्री मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए कहा वे एक जमीनी नेता हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। पीएम ने कहा, सीपी का स्वभाव बेहद सरल और सहज है। वे राजनीति को खेल की तरह नहीं देखते। बैठक में शामिल एनडीए सांसदों से भी मुलाकात कराई।
पीएम मोदी का नेहरू पर हमला
प्रधानमंत्री ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू पर सीधा निशाना साधा। कहा कि नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी भी बांट दिया। सिंधु जल समझौते के तहत 80% जल पाकिस्तान को सौंप दिया।

प्रधानमंत्री के मुताबिक, नेहरू ने बाद में अपने सचिव के जरिए यह स्वीकारी थी। उन्होंने माना कि यह एक बड़ी गलती थी। इससे देश को कोई फायदा नहीं हुआ। मोदी ने सिंधु जल संधि को किसान विरोधी बताया।
राजनीतिक महत्व
एनडीए संसदीय दल की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले हुई है। सीपी राधाकृष्णन के नामांकन को लेकर भाजपा और एनडीए की रणनीति को मजबूती मिली। वहीं, पीएम मोदी का नेहरू पर हमला स्पष्ट करता है कि भाजपा विपक्ष पर ऐतिहासिक फैसलों के आधार पर भी दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।
