उप राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सम्मान, PM मोदी ने नेहरू पर किया सियासी हमला

उपराष्ट्रपति चुनाव: संसदीय दल की बैठक में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णनन को सम्मानित करते मोदी।
X

उपराष्ट्रपति चुनाव: संसदीय दल की बैठक में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णनन को सम्मानित करते मोदी।  

PM मोदी ने मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराया। साथ ही सिंधु जल समझौते का जिक्र कर पंडित नेहरू पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर।

NDA Parliamentary Meeting: दिल्ली में संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार (19 अगस्त 2025) एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया। साथ ही सभी दलों समर्थन की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें रखीं। देश के पिछड़ेपन के लिए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। कहा, पंडित नेहरू ने भारत के साथ पानी (सिंधु जल संधि) का भी बंटवारा कर दिया।

सीपी राधाकृष्णन का परिचय

प्रधानमंत्री मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए कहा वे एक जमीनी नेता हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। पीएम ने कहा, सीपी का स्वभाव बेहद सरल और सहज है। वे राजनीति को खेल की तरह नहीं देखते। बैठक में शामिल एनडीए सांसदों से भी मुलाकात कराई।

पीएम मोदी का नेहरू पर हमला

प्रधानमंत्री ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू पर सीधा निशाना साधा। कहा कि नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी भी बांट दिया। सिंधु जल समझौते के तहत 80% जल पाकिस्तान को सौंप दिया।


प्रधानमंत्री के मुताबिक, नेहरू ने बाद में अपने सचिव के जरिए यह स्वीकारी थी। उन्होंने माना कि यह एक बड़ी गलती थी। इससे देश को कोई फायदा नहीं हुआ। मोदी ने सिंधु जल संधि को किसान विरोधी बताया।

राजनीतिक महत्व

एनडीए संसदीय दल की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले हुई है। सीपी राधाकृष्णन के नामांकन को लेकर भाजपा और एनडीए की रणनीति को मजबूती मिली। वहीं, पीएम मोदी का नेहरू पर हमला स्पष्ट करता है कि भाजपा विपक्ष पर ऐतिहासिक फैसलों के आधार पर भी दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story