'मैं शिवभक्त, सारा जहर पी सकता हूं': असम में भूपेन हजारिका काे लेकर भावुक हुए PM मोदी, कांग्रेस पर बरसे

असम में PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, भूपेन दा का जिक्र कर हुए भावुक
X

असम में PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, भूपेन दा का जिक्र कर हुए भावुक 

असम में पीएम मोदी का कांग्रेस पर सियासी हमला। भूपेन हजारिका पर दिया भावुक भाषण। कहा, मैं शिवभक्त हूं सारा जहर पी सकता हूं। पढ़ें पूरी खबर।

PM Modi Assam visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय असम यात्रा के दूसरे दिन दरांग में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 6300 करोड़ की लागत से बनी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए।

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें नाचने-गाने वाला बताकर ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा, मैं शिवभक्त हूं, सारा ज़हर पी सकता हूं, लेकिन किसी और का अपमान नहीं सह सकता। भूपेन दा का अपमान पूरे असम का अपमान है।

PM मोदी बोले-भगवान मेरी जनता

पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए तो मेरी जनता ही भगवान है। 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। हम सत्ता का स्वाद चखने नहीं, सेवा करने आए हैं।

कांग्रेस घुसपैठियों की हिमायती

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों का समर्थन करती है। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

पीएम ने कांग्रेस नेताओं पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाया। कहा, वह गरीबों, आदिवासियों और आस्था स्थलों की जमीनों पर अवैध कब्जे करके बैठे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने असम में लाखों एकड़ ज़मीन घुसपैठियों से वापस ली है।

स्वदेशी मतलब हिंदुस्तानी का पसीना

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वादेशी सामान खरीदने की अपील की। स्वदेशी की परिभाषा समझाते हुए कहा, कंपनी किसी भी देश की हो, लेकिन प्रोडक्ट हिंदुस्तान में बना हो। पैसा किसी का भी हो, लेकिन पसीना मेरे देश के नौजवान का होना चाहिए।

GST में कटौती, महंगाई से राहत

पीएम मोदी ने कहा कि 9 दिन बाद नवरात्र शुरू होते ही GST की दरें घट जाएंगी। इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। सीमेंट सस्ता होगा तो घर बनाना आसान होगा। दवाएं, हेल्थ बीमा और टू-व्हीलर/कार भी सस्ती होंगी। इससे त्योहारों की खुशियों में और बढ़ोतरी होगी।

पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी का महाविकास

प्रधानमंत्री मोदी ने नार्थ ईस्ट की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा, दशकों तक कांग्रेस सरकारें रहीं, लेकिन सिर्फ 3 पुल बनाए, जबकि भाजपा सरकार ने 10 साल में 6 बड़े ब्रिज बना दिए। नॉर्थ ईस्ट में अब 5G नेटवर्क, रेल-रोड और हवाई का जाल बिछ रहा है। इससे टूरिज्म और रोजगार में बढ़ोतरी होगी। कहा, अब असम का टाइम आया है।

असम को मिलेगा इंडस्ट्रियल बूस्ट

पीएम मोदी नुमालीगढ़ में 5000 करोड़ की लागत से बने बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन और 7000 करोड़ की लागत वाले FCC यूनिट की आधारशिला रखी। उनके लिए यहां नीम से 2.6 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर सजाया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story