चाय बोलो, चाय चाहिए: कांग्रेस ने मोदी का ‘AI’ वीडियो शेयर किया, BJP ने बताया शर्मनाक, कहा-"जनता माफ नहीं करेगी”

कांग्रेस ने मोदी का ‘AI’ वीडियो शेयर किया, BJP ने बताया शर्मनाक, कहा-जनता माफ नहीं करेगी”
X

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने X पर PM मोदी का 6 सेकेंड का AI वीडियो शेयर किया है।

बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI से बनाया गया वीडियो शेयर किया। मात्र 6 सेकंड के इस वीडियो में PM मोदी को चायवाला दिखाया गया है।

बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI से बनाया गया वीडियो शेयर किया। मात्र 6 सेकंड के इस वीडियो में PM मोदी को चायवाला दिखाया गया है। एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में ग्लास पकड़े वे कहते दिखाई देते हैं-“चाय बोलो, चाय चाहिए”। रागिनी नायक ने वीडियो पर मज़ाकिया लहजे में लिखा- "अब ई कौन किया बे?"

BJP का पलटवार-“कांग्रेस को कामदार PM की सफलता नहीं पचती”

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कभी OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने PM की चायवाला पृष्ठभूमि और उनकी मां के नाम पर पहले भी बार-बार अपमान किया है। उनका कहना था- “कांग्रेस ने 150 बार PM को गालियां दीं और बिहार में उनकी मां तक को नहीं छोड़ा। जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

भाजपा ने राहुल-तेजस्वी का वीडियो जारी किया था

इससे 12 घंटे पहले बिहार भाजपा के X हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया। वीडियो में सीएम फेस को लेकर सवाल हो रहा है। जिसके बाद राहुल के पीएम बनने और तेजस्वी के सीएम बनने पर दोनों बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story