PM Modi: पीएम मोदी ने 'बिहार के टॉपर्स' को किया सम्मानित, फिर NDA की अहमियत समझाई

PM Narendra Modi
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटीआई टॉपर्स के दीक्षांत समारोह को किया संबोधित। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस दौरान पीएम ने बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां बिहार में एनडीए सरकार की शक्ति युवाओं को समझाई, वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी अहम संदेश दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का यह मेगा कार्यक्रम है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार बिहार के नौजवानों और महिलाओं को कितनी ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है। यही बौद्धिक शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब यह ज्ञान और कौशल देश की आवश्यकताओं से जुड़ जाती हैं, तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की मांग है कि हम देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोकल टैलेंट, लोकल रिसोर्सेस, लोकल स्किल और लोकल नॉलेज को तेजी से आगे बढ़ाएं और इसमें हमारे हजारों ITIs की बहुत बड़ी भूमिका है।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी। आज हम इसी परंपरा की एक नई कड़ी के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने इस परंपरा से जुड़ने वाले सभी युवा आईटीआई छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर एनडीए सरकार बनी तो बिहार की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी।

सीएम नीतीश ने भी युवाओं को दिया संदेश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस दीक्षांत समारोह के आयोजन पर खुशी जताई। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन संस्थानों के छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। बिहार में युवा आयोग तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वास की स्थापना की गई। इसमें बिहार के युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र और 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरण किया जा रहा है, जिससे बिहार के लोगों को बहुत फायदा होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story