PM मोदी Birthday विशेष: देशभर में सेवा पखवाड़ा की धूम- जानिए कहां क्या हुआ, किसने किस अंदाज में दी बर्थडे की बधाई

सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष।
PM Modi Birthday Updates: आज, 17 सितंबर 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर–2 अक्टूबर) की शुरुआत हुई है, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य कैंप और महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको पूरे दिन के सभी रीयल-टाइम अपडेट्स, फोटो, वीडियो, सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं और प्रमुख कार्यक्रमों की झलक दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भैंसोला, जिला धार में पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ #SevaParv#PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi https://t.co/rDSG2JtU8Y
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन
अपडेट्स
Live Updates
- 18 Sept 2025 10:52 AM
विराट कोहली ने पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। कोहली ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता प्रदान करें। आपके प्रयासों ने भारत को विश्व में ऊंचा स्थान दिलाया है। जय हिंद, सर।” कोहली ने पीएम मोदी के नेतृत्व और देश के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की। यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Wishing our honourable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji a very happy birthday with the warmest wishes. May God bless you with good health and happiness always. Your efforts for our beautiful nation have put us on a very high pedestal among all the countries of the world.
— Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2025
Jai… - 17 Sept 2025 6:22 PM
प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन | Live Updates: सीएम योगी ने की 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम की शुरुआत
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जीपीओ पार्क में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी और अन्य सेवा कार्य 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के सेवा और सुशासन के आदर्शों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया।
- 17 Sept 2025 3:17 PM
प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन | Live Updates: गावस्कर ने सुनाया पहली मुलाकात का किस्सा और दी हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया।
गावस्कर ने बताया, "मेरी उनसे पहली मुलाकात मुकेश अंबानी के घर पर हुई थी, जब वे एचएन रिलायंस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। उस खास शाम की सबसे यादगार बात यह थी कि मैं दूसरी पंक्ति में पीछे खड़ा था, लेकिन उन्होंने मुझे देखा और हाथ बढ़ाकर कहा, 'गावस्कर जी, आप कैसे हैं?' यह मेरे लिए वाकई बहुत खुशी का पल था।"
गावस्कर ने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु, स्वस्थ और उत्पादक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उनका नेतृत्व और कार्य हमें निरंतर प्रेरित करते हैं। मैं कामना करता हूं कि उनका विकसित भारत का सपना निर्धारित लक्ष्य से पहले ही साकार हो।"
- 17 Sept 2025 3:02 PM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: न्यूज़ीलैंड के PM लक्सन ने दी बधाई
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। अपने सोशल मीडिया हैंडल में वीडियो जारी कर पीएम मोदी को प्रभावी नेता बताया। प्रधानमंत्री ने उनके इस वीडियो रिट्वीट कर धन्यवाद दिया। कहा-मैं हमारी मित्रता को बहुत संजोता हूँ। विकासशील भारत 2047 की दिशा में भारत की यात्रा में न्यूज़ीलैंड एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
Happy Birthday @narendramodi. pic.twitter.com/YFG5u0ZD9H
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) September 17, 2025 - 17 Sept 2025 3:00 PM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: रक्तदान कार्यक्रम का हिस्सा बनें मनसुख मंडाविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में हिस्से लेने के बाद कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाता है। सेवा पखवाड़ा के पहले दिन देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। देश के युवा सेवा का संदेश दे रहे हैं। मैं इस कार्यक्रम में जुड़े लोगों का धन्यवाद करता हूं।"
- 17 Sept 2025 2:54 PM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से की अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत, देश भर में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। मैं सभी बहनों और बेटियों से अपील करता हूं कि वे नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर जांच कराएं। जांच और दवाएं सभी मुफ्त हैं।
#WATCH | Delhi | On ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar’ Abhiyaan, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, " From PM Modi's birthday till Mahatma Gandhi's birthday on October 2, ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar’ campaign is starting today. Under this campaign, health camps will be… pic.twitter.com/V3aFx6lh3c
— ANI (@ANI) September 17, 2025 - 17 Sept 2025 1:38 PM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: धार में पीएम मोदी देश के नाम का संबोधन
मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है फिर एक पाकिस्तानी आतंक ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमाके से डरता नहीं है। देश भारत माता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Abhi kal hi desh aur duniya ne dekha hai fir ek Pakistani aatanki ne ro ro kar apna haal bataya hai. Ye naya Bharat hai. Ye kisi ki parmanu dhamki se darta nahi hai..."
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"The nation gives utmost priority to… pic.twitter.com/v2BAInuTWSपाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों के सिन्दूर मिटा दिए। हमने ऑपरेशन सिन्दूर किया और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। हमारे बहादुर सशस्त्र बलों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा कि एक और पाकिस्तानी आतंकवादी ने रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई। यह नया भारत है। यह किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता।
- 17 Sept 2025 12:06 PM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: MP के धार पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे धार के भैसोला गांव पहुंचे। कुछ ही देर में वह देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भैंसोला, जिला धार में पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ #SevaParv#PMMitraParkInMP #HappyBdayPMModi https://t.co/rDSG2JtU8Y
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2025 - 17 Sept 2025 10:01 AM
PM Modi Birthday | सेवा पखवाड़ा 2025 Live: वाराणसी और प्रयागराज में गंगा आरती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में बुधवार को गंगा आरती कर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की गई। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बीजेपी भी हर जिले में कार्यक्रम कर रही है।
